Lalu Yadav: सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली राजद प्रमुख लालू यादव की मौत की अफवाह, राजद को देनी पड़ी सफाई

By एस पी सिन्हा | Published: May 8, 2022 06:45 PM2022-05-08T18:45:15+5:302022-05-08T18:46:10+5:30

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने सफाई देते हुए कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद पूर्णतः स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर गलत और भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही हैं।

Rumors spread about RJD chief Lalu Prasad Yadav's death, RJD clarifies | Lalu Yadav: सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली राजद प्रमुख लालू यादव की मौत की अफवाह, राजद को देनी पड़ी सफाई

Lalu Yadav: सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली राजद प्रमुख लालू यादव की मौत की अफवाह, राजद को देनी पड़ी सफाई

HighlightsRJD ने कहा- लालू के स्वास्थ्य को लेकर गलत और भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही हैंलालू यादव की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मौत को लेकर आज सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई। इस अफवाह ने इतना जोर पकड़ लिया कि राजद के द्वारा अपने शीर्ष नेता के कुशल होने की पुष्टि के लिए सफाई देनी पड़ी। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने सफाई देते हुए कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद पूर्णतः स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर गलत और भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही हैं।

चितरंजन गगन ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अभी राज्यसभा सांसद डॉ मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर हैं। वह कई बीमारियों से ग्रसित हैं, लेकिन पहले से काफी बेहतर स्थिति में हैं। उनसे मिलकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को ही पटना लौटे हैं। गगन ने कहा कि करोड़ों लोगों की दुआ और शुभकामनाएं उनके साथ हैं, वे शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच उपस्थित होंगे। सुनियोजित साजिश के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से उनके स्वास्थ्य को लेकर भ्रामक और निराधार अफवाह फैलायी जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण और घोर आपत्तिजनक है।

बताया जाता है कि आज दोपहर ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने अचानक से लालू यादव के निधन से जुड़ी जानकारी पोस्ट की। देखते ही देखते यह तेजी से वायरल हो गयी और कई लोगों ने ट्वीट को रीट्वीट किया। कुछ यूजर्स ने अलग-अलग फोटो के साथ उसे लालू यादव की तस्वीर बताकर उनके निधन की पोस्ट की। अचानक से सोशल मीडिया पर लालू यादव की मौत की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और यह तेजी से वायरल हो गई। 

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव को पिछले सप्ताह ही चारा घोटाले के एक मामले में जमानत मिली थी। एम्स में उपचार के बाद लालू यादव बाद में वहां से अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद डॉ मीसा भारती के दिल्ली आवास पर चले गये। इस बीच, आज उनके मौत की अफवाह फैलने से उनके समर्थकों में अचानक से बेचैनी फैल गई।

Web Title: Rumors spread about RJD chief Lalu Prasad Yadav's death, RJD clarifies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे