मिजोरम के आइजोल नगर निगम चुनाव में सत्तारूढ़ एमएनएफ की जीत

By भाषा | Updated: February 18, 2021 19:07 IST2021-02-18T19:07:58+5:302021-02-18T19:07:58+5:30

Ruling MNF wins in Aizawl Municipal Corporation election of Mizoram | मिजोरम के आइजोल नगर निगम चुनाव में सत्तारूढ़ एमएनएफ की जीत

मिजोरम के आइजोल नगर निगम चुनाव में सत्तारूढ़ एमएनएफ की जीत

आइजोल, 18 फरवरी मिजोरम में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने आइजोल नगर निगम (एएमसी) चुनाव में 19 वार्ड में से 11 में जीत हासिल की।

एमएनएफ ने 2015 में नगर निगम के चुनाव में भी इतनी ही सीटों पर जीत हासिल की थी।

नगर निगम चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतगणना के बाद घोषित परिणाम के मुताबिक मुख्य विपक्षी पार्टी जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेपीएम) को छह सीटें, कांग्रेस को दो सीटें मिली।

भाजपा ने नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन वह एक भी सीट नहीं जीत पायी।

चुनाव में सात निवर्तमान पार्षद (एमएनएफ-पांच और कांग्रेस-दो) फिर से निर्वाचित हुए हैं जबकि 12 नए चेहरे को जनता ने मौका दिया है।

महिलाओं के लिए आरक्षित छह सीटों में से जेपीएम को पांच जबकि एमएनएफ को एक सीट मिली है।

इस बार आठ महिला उम्मीदवारों और 11 पुरुष उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।

नामी चेहरे में एमएनएफ के उप महापौर लालरिंगलिआना ने जेपीएम के लालथाजुआला राविटे को हराया। कांग्रेस नेता रोसियामघेटा ने एमएनएफ उम्मीदवार रोचुंगा राल्टे को हराकर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की।

मुख्यमंत्री और एमएनएफ अध्यक्ष जोरामथंगा ने जीत पर प्रसन्नता जतायी है। उन्होंने एएमसी में एमएनएफ को फिर से सत्ता में लाने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ruling MNF wins in Aizawl Municipal Corporation election of Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे