पंजाब: टिकट बंटवारे को लेकर आपस में भिड़े AAP कार्यकर्ता, चले लात घूंसे, राघव चड्ढा को भी घेरा

By रुस्तम राणा | Published: January 7, 2022 09:01 PM2022-01-07T21:01:16+5:302022-01-07T21:07:09+5:30

शुक्रवार को जालंधर में को प्रेस वार्ता करने पहुंचे पंजाब के सहप्रभारी राघव चढ़ा को उनके ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। प्रेस क्लब में ही आप कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई और फिर वे एक दूसरे की पिटाई करते भी नजर आए। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Ruckus in AAP press conference in Jalandhar held by state co-incharge Raghav Chadha earlier this evening | पंजाब: टिकट बंटवारे को लेकर आपस में भिड़े AAP कार्यकर्ता, चले लात घूंसे, राघव चड्ढा को भी घेरा

राघव चड्ढा, आप नेता

Highlightsटिकट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं ने किया हंगामानाराज कार्यकर्ताओं ने राघव चड्ढा की गाड़ी को घेरा

जालंधर: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट बंटवारे से नाराज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। शुक्रवार को जालंधर में प्रेस वार्ता करने पहुंचे पंजाब के सहप्रभारी राघव चढ़ा को उनके ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। प्रेस क्लब में ही आप कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई और फिर वे एक दूसरे की पिटाई करते भी नजर आए। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

पार्टी ने राघव चड्ढा को पंजाब का सह प्रभारी बनाया है। शुक्रवार को चुनाव के मद्देनजर एक प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के लिए वे जालंधर पहुंचे थे। जहां नाराज कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। राघव को इस हंगामे के बीच से दूसरे रास्ते से बाहर निकलना पड़ा। जब वे अपनी गाड़ी में बैठे तो नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी रोक ली।   

टिकट बंटवारे को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक आप में दूसरी पार्टियों से शामिल हुए लोगों को टिकट देने के चलते यह विवाद हुआ। पार्टी नेता डॉ. शिव दयाल माली, डॉ. संजीव शर्मा और जोगिंदर पाल शर्मा के समर्थकों ने हंगामा किया। साथ ही उन्होंने, टिकट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए। 

AAP ने कई चरणों में की अपने उम्मीदवारों की घोषणा 

आपको बता दें कि पंजाब चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तेजी से कई चरणों में लिस्ट में जारी की है। पार्टी मुखर तरीके से चुनाव में अपना प्रचार कर रही है। पार्टी की रैलियों में दिल्ली सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जनता से फ्री बिजली, रोजगार और महिलाओं को भत्ता देने सरीखे अन्य चुनावी वादे कर चुके हैं। 

Web Title: Ruckus in AAP press conference in Jalandhar held by state co-incharge Raghav Chadha earlier this evening

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे