मेरठ में मैरिज होम के एक कमरे में युवती की लाश मिलने के बाद बवाल

By भाषा | Updated: November 16, 2021 15:29 IST2021-11-16T15:29:46+5:302021-11-16T15:29:46+5:30

Ruckus after the girl's body was found in a room of the marriage home in Meerut | मेरठ में मैरिज होम के एक कमरे में युवती की लाश मिलने के बाद बवाल

मेरठ में मैरिज होम के एक कमरे में युवती की लाश मिलने के बाद बवाल

मेरठ, 16 नवंबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शहर से सटे थाना भावनपुर क्षेत्र में दतावली स्थितमैरिज हॉल में युवती की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आक्रोशित परिजन ने गढ़ रोड पर मंगलवार सुबह जाम लगा दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस ने फिलहाल मैरिज हॉल को सील कर दिया है। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार युवती से बलात्कार के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। इस मामले में मौके पर नशे की हालत में मिले एक पुलिसकर्मी का नाम सामने आ रहा है जिसे लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने आज पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि युवती से दुष्कर्म होने की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि युवती अस्त-व्यस्त हालत में मिली है लेकिन उससे बलात्कार हुआ है या नहीं, यह मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।

एसएसपी ने बताया कि फिलहाल तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि घटना से दो घंटे पहले युवती किसी अन्य युवक के साथ युवती लापता हो गई थी। बाद में युवती मृत अवस्था में मिली। घटना में पुलिसकर्मी के शामिल होने के सवाल पर एसएसपी ने कहा कि घटना के समय पुलिसकर्मी मौके पर नशे की हालत में मौजूद जरुर पाया गया लेकिन घटना में उसकी कोई भूमिका है या नहीं, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

उन्होंने बताया कि लोंगो की पिटाई से घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष की तरफ से भी अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है।

बता दें, कल देर रात भावनपुर के दतावाली स्थित मैरिज होम में एक शादी समारोह के दौरान एक युवती की लहुलुहान लाश एक कमरे के बाथरूम में मिली थी। उसी कमरे में उप्र पुलिस का कॉन्स्टेबल रवि बालियान नशे की हालत में पड़ा मिला था। इस पूरे मामले में छानबीन के लिए फॉरेन्सिक टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ruckus after the girl's body was found in a room of the marriage home in Meerut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे