उच्च न्यायालय परिसर में आरटीपीसीआर जांच सिर्फ अदालत के कर्मचारियों और वकीलों के लिए

By भाषा | Updated: April 27, 2021 14:52 IST2021-04-27T14:52:19+5:302021-04-27T14:52:19+5:30

RTPCR investigation in High Court premises only for court staff and lawyers | उच्च न्यायालय परिसर में आरटीपीसीआर जांच सिर्फ अदालत के कर्मचारियों और वकीलों के लिए

उच्च न्यायालय परिसर में आरटीपीसीआर जांच सिर्फ अदालत के कर्मचारियों और वकीलों के लिए

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को एक परिपत्र जारी कर कहा कि उसके परिसर में कोविड-19 केंद्र में की जा रही आरटीपीसीआर जांच परीक्षण किट की सीमित उपलब्धता के कारण यह सुविधा सिर्फ अदालत के कर्मचारियों और वकीलों के लिए ही उपलब्घ होगी। यह आदेश वहां हो रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है।

दिल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मनोज जैन द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है, ‘‘पंजीकरण केंद्र में ही किया जाएगा। जैसा पहले के परिपत्र में कहा गया था, पहले से किसी को समय नहीं दिया जाएगा।’’

परिपत्र के अनुसार, ‘‘ केवल 25 व्यक्तियों को ही एक बार में केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और किसी को भी प्रवेश द्वार पर भीड़ लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’

उच्च न्यायालय ने 16 अप्रैल को एक परिपत्र जारी कर कहा था कि उसके परिसर में कोविड केंद्र में आरटीपीसीआर परीक्षण 19 अप्रैल से 31 मई के बीच विभिन्न तिथियों पर किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RTPCR investigation in High Court premises only for court staff and lawyers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे