कर्नाटक में आरटीसी कर्मी ने कथित तौर पर आत्महत्या की

By भाषा | Published: April 9, 2021 03:19 PM2021-04-09T15:19:24+5:302021-04-09T15:19:24+5:30

RTC personnel allegedly commit suicide in Karnataka | कर्नाटक में आरटीसी कर्मी ने कथित तौर पर आत्महत्या की

कर्नाटक में आरटीसी कर्मी ने कथित तौर पर आत्महत्या की

बेलगावी (कर्नाटक), नौ अप्रैल उत्तर पश्चिम कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (एनडब्ल्यूकेआरटीसी) में कार्यरत एक व्यक्ति ने यहां के निकट अपने घर में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शिवकुमार नीलगर (40) सवदत्ती डिपो से जुड़ा था और वह चालक-सह परिचालक के रूप में कार्यरत था और उन्हें सेवा में लगभग 12 वर्ष हो गये थे।

सूत्रों ने बताया कि ऐसा बताया जाता है कि नीलगर ने सावदत्ती तालुक के उरगोल गांव में स्थित अपने घर में बृहस्पतिवार की रात कथित तौर पर फांसी लगा ली।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना के असल कारण का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन वह कथित तौर पर कर्ज में डूबे थे।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कर्नाटक में वेतन संबंधी मुद्दों को लेकर सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) और एनडब्ल्यूकेआरटीसी के चालकों और परिचालकों की सात अप्रैल से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीच यह घटना हुयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RTC personnel allegedly commit suicide in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे