कोविड-19: चीन से आने वाली फ्लाइट को लेकर भारत ने उठाया बड़ा कदम, जनवरी से आने वाले यात्रियों RTPCR टेस्ट अनिवार्य

By रुस्तम राणा | Published: December 29, 2022 03:34 PM2022-12-29T15:34:22+5:302022-12-29T15:34:22+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

RT-PCR test made mandatory for flyers coming from China, Hong Kong, Japan, South Korea, Singapore and Thailand from 1st January 2023 | कोविड-19: चीन से आने वाली फ्लाइट को लेकर भारत ने उठाया बड़ा कदम, जनवरी से आने वाले यात्रियों RTPCR टेस्ट अनिवार्य

कोविड-19: चीन से आने वाली फ्लाइट को लेकर भारत ने उठाया बड़ा कदम, जनवरी से आने वाले यात्रियों RTPCR टेस्ट अनिवार्य

Highlightsचीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्ययात्रा से पहले उन्हें अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगीकेंद्र का यह फैसला एक जनवरी 2023 होगा लागू, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

नई दिल्ली: चीन सहित पूरी दुनिया में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को लेकर देश में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट कर दिया है।

इस बीच ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत चीन से आने वाली फ्लाइट को बंद कर सकता है। लेकिन गुरुवार को केंद्र ने इस पर अपना रुख साफ करते हुए बताया है कि फ्लाइट की आवाजाही जारी रहेगी। लेकिन केंद्र ने चीन सहित अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यात्रा से पहले उन्हें अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

Web Title: RT-PCR test made mandatory for flyers coming from China, Hong Kong, Japan, South Korea, Singapore and Thailand from 1st January 2023

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे