RSS ने गोवा और दमन के आर्चबिशप को भेजा न्योता, संघ के विचार पर बुद्धिजीवियों के साथ संवाद पर बुलाया

By भाषा | Updated: February 7, 2020 16:28 IST2020-02-07T16:28:18+5:302020-02-07T16:28:18+5:30

गोवा आरएसएस के संघचालक लक्ष्मण बेहरे ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि आरएसएस सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी पणजी के पास डोना पोला में आठ फरवरी को एक सभा को संबोधित करेंगे।

RSS sent invitation to Goa and Archbishop of Daman, called on dialogue with intellectuals on Sangh idea | RSS ने गोवा और दमन के आर्चबिशप को भेजा न्योता, संघ के विचार पर बुद्धिजीवियों के साथ संवाद पर बुलाया

व्याख्यान सुनने के बाद अगर किसी के मन में प्रश्न हों तो वह कार्यक्रम स्थल पर रखे गए बॉक्स में उन्हें लिखकर डाल सकते हैं।

Highlightsभैयाजी जोशी के व्याख्यान के लिए प्रमुख समाचारपत्रों के संपादकों सहित बुद्धिजीवियों और आर्चबिशप को आमंत्रित किया है।बेहरे ने बताया कि राज्य के प्रमुख विचारकों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भारत के लिए संघ के विचार पर बुद्धिजीवियों के साथ संवाद और एक व्याख्यान कार्यक्रम में गोवा और दमन के आर्चबिशप रीव फिलिप नेरी फेरारो को आमंत्रित किया है।

गोवाआरएसएस के संघचालक लक्ष्मण बेहरे ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि आरएसएस सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी पणजी के पास डोना पोला में आठ फरवरी को एक सभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया, “हमने ‘विश्वगुरु भारत’ के आरएसएस के विचार पर भैयाजी जोशी के व्याख्यान के लिए प्रमुख समाचारपत्रों के संपादकों सहित बुद्धिजीवियों और आर्चबिशप को आमंत्रित किया है।” बेहरे ने बताया कि राज्य के प्रमुख विचारकों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया, “व्याख्यान सुनने के बाद अगर किसी के मन में प्रश्न हों तो वह कार्यक्रम स्थल पर रखे गए बॉक्स में उन्हें लिखकर डाल सकते हैं और भैयाजी उसी स्थान पर नौ फरवरी को सवालों के जवाब देंगे।” बेहरे ने कहा कि आरएसएस अपने ‘दशहरा संचलनों’ के साथ गोवा में सक्रिय है जो पिछले साल 13 स्थानों पर आयोजित किए गए थे।

Web Title: RSS sent invitation to Goa and Archbishop of Daman, called on dialogue with intellectuals on Sangh idea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे