RSS नेता का दावा- सावरकर को मिली थी दोहरी सजा- झेलीं थी कई यातनाएं, कांग्रेस नेताओं ने जेल में फरमाया था आराम

By भाषा | Published: October 10, 2022 07:08 AM2022-10-10T07:08:38+5:302022-10-10T07:32:47+5:30

इंद्रेश कुमार ने यह भी कहा कि जब सावकर को सजा मिली थी तब उस समय कांग्रेस नेताओं को जेल में आराम से रहने को दिया गया था। जिस तरीके से सावरकर को यातनाएं झेलनी पड़ी थी, वैसे कांग्रेस नेताओं को तकलीफ नहीं दी गई थी।

RSS leader indresh kumar claims Savarkar received double punishment suffered many tortures Congress leaders rested jail | RSS नेता का दावा- सावरकर को मिली थी दोहरी सजा- झेलीं थी कई यातनाएं, कांग्रेस नेताओं ने जेल में फरमाया था आराम

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsआरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने सावरकर और कांग्रेस नेताओं को लेकर नया दावा किया है। उन्होंने कहा है कि जेल में सावरकर को दोहरी सजा के साथ कई यातनाएं भी दी गई थी। इंद्रेश कुमार ने यह भी दावा किया कि अगर महात्मा गांधी ने ऐसा किया होता तो पाकिस्तान न बनता।

मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार ने रविवार को कहा कि स्वतंत्रता सेनानी वी डी सावरकर को दोहरी उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी और जेल में उनका जीवन यातनाओं से भरा हुआ था जबकि कांग्रेस नेताओं ने अपने कैद के दौरान जेल में आराम से समय बिताया। 

अब नहीं तोड़े जा सकते मंदिर, नहीं होगा अब "लव जिहाद"- इंद्रेश कुमार

कुमार ने यह भी कहा कि 'अब इस देश में और मंदिर नहीं तोड़े जा सकते हैं, ना ही हम तोड़ने देंगे। कोई लव जिहाद और धर्मांतरण नहीं होना चाहिए. धर्मांतरण अमानवीय, असंवैधानिक, ईश्वर विरोधी है। ये पाप है। धर्मांतरण करने वाले कभी स्वर्ग नहीं जा सकते। वे भगवान विरोधी, खुदा विरोधी, ईश्वर विरोधी हैं।' उन्होंने पूछा- 'यदि वे कहते हैं कि ईश्वर ने हमें जो दिया वह गलत है और जो मनुष्य ने दिया वह सही है तो क्या वे ईश्वर के अनुयायी हैं?'

महात्मा गांधी ने ये किया होता तो पाकिस्तान न बनता- कुमार

इंद्रेश कुमार ने यहां नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि महात्मा गांधी ने पाकिस्तान के गठन से पहले जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना के बजाय सुभाष चंद्र बोस या सरदार पटेल जैसे नेताओं को चुना होता, तो देश का बंटवारा नहीं होता। 

सावरकर को सुनाई गई थी दोहरे आजीवन कारावास की सजा

इस पर बोलते हुए संघ नेता ने आगे कहा, "हमारे एक नेता के परिवार में किसी को भी कभी जेल की सजा नहीं हुई। कांग्रेस नेताओं को जेल में यातना नहीं मिली। बल्कि उस परिवार के लोगों ने जेल में आराम से सजा काटी। जबकि सावरकर एकमात्र ऐसे क्रांतिकारी थे जिन्हें दोहरी उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। उन्होंने यातना से भरी जेल की सजा काटी थी। 

कुमार ने आगे कहा, "सावरकर को दो बार आजीवन कारावास की सजा भुगतनी पड़ी। इसलिए, यदि आप उनका सम्मान नहीं कर सकते हैं तो किसी को भी अपमान करने का अधिकार नहीं है।"

Web Title: RSS leader indresh kumar claims Savarkar received double punishment suffered many tortures Congress leaders rested jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे