आरएसएस के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार राजनीतिक मुद्दों के लिए समन्वयक होंगे

By भाषा | Updated: July 11, 2021 22:56 IST2021-07-11T22:56:28+5:302021-07-11T22:56:28+5:30

RSS joint general secretary Arun Kumar will be the coordinator for political issues | आरएसएस के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार राजनीतिक मुद्दों के लिए समन्वयक होंगे

आरएसएस के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार राजनीतिक मुद्दों के लिए समन्वयक होंगे

नयी दिल्ली, 11 जुलाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को अपने संयुक्त महासचिव अरुण कुमार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत राजनीतिक मुद्दों के लिए संघ का समन्वयक बनाकर महत्वपूर्ण संगठनात्मक परिवर्तन की शुरुआत की।

उन्होंने एक अन्य संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल का स्थान लिया है जिन्होंने 2015 में कार्यभार संभाला था। मध्य प्रदेश के चित्रकूट में आरएसएस के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की चल रही बैठक में इस बदलाव की घोषणा की गई।

संपर्क करने पर आरएसएस प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि अरुण कुमार भाजपा सहित राजनीतिक मुद्दों के लिए संघ के समन्वयक होंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया है और संघ अपने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी में बदलाव करता रहता है।

इस साल की शुरुआत में, आरएसएस ने दत्तात्रेय होसबोले को महासचिव और अरुण कुमार के साथ रामदत्त चक्रधर को संयुक्त महासचिव के रूप में पदोन्नत करके अपने संगठनात्मक ढांचे में बदलाव किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RSS joint general secretary Arun Kumar will be the coordinator for political issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे