डॉ. भीमराव आंबेडकर के परपोते राजरत्न आंबेडकर ने रविवार (26 जनवरी) को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को एक आतंकवादी संगठन बताया है और कहा है कि इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। इसके लिए हम काम कर रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ये बातें कर्नाटक में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, राजरत्न आंबेडकर ने कहा कि आरएसएस आतंकवादी संगठन है। इसका उनके पास सबूत है। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बगल में एक स्वाध्वी बैठी थीं। और वह कहती हैं कि जब भारतीय सेना के पास बारूद और बम खत्म हो गए तो आरएसएस ने मुहैया करवाए।'
आंबेडकर आगे सवाल करते हुए पूछा, 'आरएसएस के पास इतने बम कहां से आए, इतना बारूद-गोला कहां से आया, इतनी गोलियां कहां से आईं, इतनी बंदूकें कहां से आईं? प्रधानमंत्री के बगल में बैठकर साध्वी ने इस तरह की टिप्पणी की है।'