गांधी पर नयी पुस्तक का विमोचन आरएसएस प्रमुख एक जनवरी को करेंगे

By भाषा | Updated: December 26, 2020 18:58 IST2020-12-26T18:58:53+5:302020-12-26T18:58:53+5:30

RSS chief to release new book on Gandhi on January 1 | गांधी पर नयी पुस्तक का विमोचन आरएसएस प्रमुख एक जनवरी को करेंगे

गांधी पर नयी पुस्तक का विमोचन आरएसएस प्रमुख एक जनवरी को करेंगे

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत एक जनवरी को महात्मा गांधी पर एक नयी पुस्तक का विमोचन करेंगे जिसमें लिखा है कि गांधीजी की 1909 की रचना ‘हिंद स्वराज’ ‘धर्म’ यानि सही मार्ग चुनने को लेकर है जिसका अक्सर लेकिन अपर्याप्त तरीके से आस्था अथवा मज़हब के रूप में अनुवाद किया जाता है।

लेखक द्वय जे के बजाज और एम डी श्रीनिवास ने कहा कि उनकी पुस्तक ‘मेकिंग ऑफ ए हिंदू पैट्रियट: बैकग्राउंड ऑफ गांधीजीस हिंद स्वराज’ 1909 में गांधी जी की हस्तलिखित गुजराती पांडुलिपि पर आधारित कृति ‘हिंद स्वराज’ और 1910 में फिनिक्स द्वारा प्रकाशित उसके पाठ के अंग्रेजी अनुवाद के एक प्रामाणिक संस्करण तैयार करने के प्रयासों से निकली है।

लेखकों ने कहा कि उन्होंने धार्मिक देशभक्ति के पाठ के रूप में ‘हिंद स्वराज’ के उदय की कहानी को और हिंदू देशभक्त के रूप में गांधीजी की कहानी को कहने का प्रयास किया है।

सेंटर फॉर पॉलिसी स्टडीज के संस्थापक निदेशक बजाज और इसके संस्थापक अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा, ‘‘हम इस कहानी को व्यापक रूप से उनके ही शब्दों में कह रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि गांधीजी हमेशा खुद को हिंदू मानते थे, शायद अन्य अधिकतर लोगों से बेहतर हिंदू। और उनके समकालीन अन्य लोग भी उन्हें ऐसे ही देखते थे।

भागवत ने इससे पहले फरवरी में गांधी स्मृति संग्रहालय में एक और पुस्तक का विमोचन किया था। तब उन्होंने गांधी को ‘कट्टर सनातनी हिंदू’ कहा था जो अपनी आस्था के साथ दूसरों की आस्थाओं का भी सम्मान करते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RSS chief to release new book on Gandhi on January 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे