आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रयागराज पहुंचे, गंगा पूजन में हुए शामिल

By भाषा | Updated: February 19, 2021 20:55 IST2021-02-19T20:55:20+5:302021-02-19T20:55:20+5:30

RSS chief Mohan Bhagwat reached Prayagraj, involved in Ganga worship | आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रयागराज पहुंचे, गंगा पूजन में हुए शामिल

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रयागराज पहुंचे, गंगा पूजन में हुए शामिल

प्रयागराज, 19 फरवरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत दो दिवसीय ‘गंगा समग्र’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने शुक्रवार दोपहर प्रयागराज पहुंचे और शाम को उन्होंने माघ मेला में गंगा पूजन किया।

विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि गंगा पूजन में भागवत के साथ आरएसएस के सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल भी शामिल हुए। इनके अलावा, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि और स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने भी गंगा पूजन और आरती की।

उन्होंने बताया कि भागवत हवाईअड्डे से सीधे झूंसी स्थित संघ कार्यालय गए जहां विश्राम के बाद वह माघ मेला क्षेत्र पहुंचे और गंगा पूजन किया।

संघ प्रमुख शनिवार की सुबह गंगा स्नान करेंगे और इसके बाद माघ मेला क्षेत्र में ‘गंगा समग्र’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कुमार ने कहा कि ‘गंगा समग्र’ कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन सत्र की शुरुआत मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

इस अवसर पर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल और ‘गंगा समग्र’ के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष गौतम उपस्थित थे।

प्रथम सत्र में गोपाल ने कहा कि मां गंगा के प्रति हिंदू समाज में हजारों वर्षों से आस्था है और गंगा की अविरलता एवं निर्मलता को लेकर चिंतन, समाज में जागरूकता एवं जागरण के लिए 10 वर्ष पूर्व ‘गंगा समग्र’ की स्थापना हुई।

‘गंगा समग्र’ आरएसएस का अनुषंगी संगठन है।

इस बीच, गंगा पूजन कार्यक्रम में विहिप के प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार, महापौर अभिलाषा गुप्ता, फूलपुर से सांसद केसरी देवी पटेल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। गंगा पूजन वैदिक रीति रिवाज से प्रयागराज के आचार्यों ने संपन्न कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RSS chief Mohan Bhagwat reached Prayagraj, involved in Ganga worship

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे