घोष प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे छत्तीसगढ़
By भाषा | Updated: November 18, 2021 22:16 IST2021-11-18T22:16:48+5:302021-11-18T22:16:48+5:30

घोष प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे छत्तीसगढ़
रायपुर, 18 नवंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे। वह शुक्रवार को मुंगेली जिले के मदकू द्वीप में होने वाले आरएसएस के 'घोष प्रदर्शन' कार्यक्रम में भाग लेंगे।
आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख कनिराम ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि आरएसएस प्रमुख आज विमान से रायपुर पहुंचे। वह शुक्रवार को सड़क मार्ग से मुंगेली जिले के मदकू द्वीप के लिए रवाना होंगे। मदकू द्वीप में रायपुर और बिलासपुर इकाई द्वारा घोष प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कनिराम ने बताया कि आरएसएस का 'घोष प्रदर्शन' कार्यक्रम शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि आरएसएस की रायपुर और बिलासपुर इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा पिछले एक माह से 'घोष प्रदर्शन' का अभ्यास किया जा रहा है। कनिराम ने बताया घोष प्रदर्शन के दौरान सात प्रकार के वाद्य यंत्रों को विशेष लय में बजाया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान आरएसएस के स्वयंसेवक इन वाद्य यंत्रों के संगीत बैंड के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे।राज्य के मुंगेली जिले से होकर बहने वाली शिवनाथ नदी में मदकू द्वीप स्थित है। यह द्वीप अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए जाना जाता है तथा यहां प्राचीन शिव मंदिर भी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।