आरएसएस समर्थित एनडीटीएफ उम्मीदवार ने जीता डूटा अध्यक्ष पद का चुनाव

By भाषा | Updated: November 27, 2021 18:02 IST2021-11-27T18:02:15+5:302021-11-27T18:02:15+5:30

RSS-backed NDTF candidate wins DUTA president's election | आरएसएस समर्थित एनडीटीएफ उम्मीदवार ने जीता डूटा अध्यक्ष पद का चुनाव

आरएसएस समर्थित एनडीटीएफ उम्मीदवार ने जीता डूटा अध्यक्ष पद का चुनाव

नयी दिल्ली, 27 नवंबर दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के अध्यक्ष पद के लिए लगभग 24 साल बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) द्वारा समर्थित ‘नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट’ के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है।

‘नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट’ के उम्मीदवार ए. के. भागी ने अपनी निकटम प्रतिद्वंद्वी आभा देव हबीब को 1,382 मतों से पराजित किया। हबीब ने वाम समर्थित ‘डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट’ की ओर से डूटा अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था।

चुनाव शुक्रवार को हुआ और उसके नतीजे शनिवार को घोषित किये गए। इस पद के लिए हर दो साल पर चुनाव होते हैं। ‘नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट’ (एनडीटीएफ) के प्रत्याशी भागी को 3,584 मत प्राप्त हुए और हबीब को 2,202 वोट मिले। कांग्रेस समर्थित ‘एकेडेमिक्स फॉर एक्शन एंड डेवलपमेन्ट’ के उम्मीदवार प्रेमचंद को जहां 832 मतों से संतोष करना पड़ा वहीं, नवनिर्मित ‘एडहॉक टीचर्स फ्रंट’ की शबाना आजमी को केवल 263 मत मिले।

डूटा के अध्यक्ष पद पर एनडीटीएफ ने पिछली बार 1997 में विजय हासिल की थी, जब श्रीराम ओबेरॉय उसके उम्मीदवार थे। इसके बाद से इस पद पर डीटीएफ या एएडी का कब्जा रहा। एनडीटीएफ के महासचिव वी एस नेगी के अनुसार, “हम पद पर नहीं थे, फिर भी शिक्षकों ने हमारे अच्छे काम को सराहा।”

उन्होंने कहा, “एनडीटीएफ ने शिक्षकों को पदोन्नति दिलाने में सहायता की और डूटा के पूर्व अध्यक्ष राजीब राय और डूटा की पूर्व कोषाध्यक्ष और अध्यक्ष पद की उम्मीदवार हबीब को भी हमारे प्रयास के कारण पदोन्नति मिली थी।”

उन्होंने कहा, “हम सबके साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। हम तदर्थ आधार पर रखे गए शिक्षकों को नियमित करने और दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों के कर्मचारियों को वेतन जारी किया जाना सुनिश्चित करेंगे।” इस चुनाव में कुल 9,446 मतदाता थे, जिनमें से 7,194 ने मतदान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RSS-backed NDTF candidate wins DUTA president's election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे