केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए RSS ने की अपील, कहा- मदद करें देशवासी, दक्षिणी राज्य तबाही की कगार पर है

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 19, 2018 08:44 PM2018-08-19T20:44:40+5:302018-08-19T20:45:02+5:30

केरल में पिछले 100 साल की सबसे बड़ी बाढ़ा के चपेट में है। अभी तक बाढ़ और बारिश से 357 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब साढ़े तीन लाख लोग जल-प्लावन की वजह से बेघर हो चुके हैं।

RSS asked countrymen to help kerala flood victims | केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए RSS ने की अपील, कहा- मदद करें देशवासी, दक्षिणी राज्य तबाही की कगार पर है

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए RSS ने की अपील, कहा- मदद करें देशवासी, दक्षिणी राज्य तबाही की कगार पर है

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने आज देशवासियों से अपील की कि वे बाढ़ प्रभावित केरल के लोगों को हरसंभव सहायता दें। संगठन ने कहा कि दक्षिणी राज्य तबाही के कगार पर है।

केरल के अभूतपूर्व बाढ़ की स्थिति का सामना करने की बात करते हुए आरएसएस के संयुक्त महासचिव सुरेश सोनी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत के लोगों से अपील करता है कि वे इस संकट की घड़ी में केरल के साथ खड़े हों और पीड़ितों को हरसंभव सहायता दें।’’ 

वक्तव्य में उन्होंने कहा कि लाखों लोग राज्यभर में फंसे हुए हैं और केरल तबाही के कगार पर है।

सोनी ने कहा कि बाधाओं के बावजूद सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवान केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर फंसे हुए लोगों को बचाने और उन्हें राहत प्रदान करने के लिये युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि आरएसएस के कार्यकर्ता और संघ से संबद्ध सेवा भारती के स्वयंसेवक और कई अन्य संगठन राहत एवं बचाव अभियान में योगदान दे रहे हैं।

आरएसएस नेता ने कहा कि उनकी समय पर कार्रवाई और सेवा प्रशंसनीय है।

केरल में पिछले 100 साल की सबसे बड़ी बाढ़ा के चपेट में है। अभी तक बाढ़ और बारिश से 357 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब साढ़े तीन लाख लोग जल-प्लावन की वजह से बेघर हो चुके हैं।

भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीमें राज्य में राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। केंद्र सरकार ने राज्य को 600 करोड़ रुपये की आर्थिक की घोषणा की है।

वहीं पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छ्त्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने भी केरल को आर्थिक मदद भेजी है।

केरल के मुख्यमंत्री ने आपदा कोष में मदद करने की अपील की है।

Web Title: RSS asked countrymen to help kerala flood victims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे