जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आदिवासी विकास परियोजनाओं के लिए 38 करोड़ रुपये मंजूर

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:58 IST2021-11-07T20:58:30+5:302021-11-07T20:58:30+5:30

Rs 38 crore approved for tribal development projects in Jammu and Kashmir's Poonch | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आदिवासी विकास परियोजनाओं के लिए 38 करोड़ रुपये मंजूर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आदिवासी विकास परियोजनाओं के लिए 38 करोड़ रुपये मंजूर

जम्मू, सात नवंबर जम्मू-कश्मीर में आदिवासी मामलों के विभाग ने रविवार को चालू वित्त वर्ष के दौरान पुंछ जिले में 38 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि परियोजनाओं में 12 'स्मार्ट' स्कूल, आदिवासी संग्रहालय एवं अनुसंधान केंद्र की स्थापना, दो दुग्ध ग्राम की स्थापना, 18 गांवों में सार्वजनिक बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा, मोबाइल डिस्पेंसरी, पर्यटन अवसंरचना का विकास तथा भेड़ फार्म और डेयरी फार्म शामिल हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि जिला पूंजीगत व्यय, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी), आदिवासी कल्याण और जिले में युवा जुड़ाव पहल के तहत प्रगति की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में जनजातीय मामलों के विभाग के सचिव शाहिद इकबाल चौधरी द्वारा यह मंजूरी दी गई।

चौधरी ने विभागों से केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 38 crore approved for tribal development projects in Jammu and Kashmir's Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे