विधानसभा चुनावों के लिये तैयार राज्यों और पुडुचेरी में 331 करोड़ रुपये जब्त किये गए: चुनाव आयोग

By भाषा | Updated: March 17, 2021 17:21 IST2021-03-17T17:21:32+5:302021-03-17T17:21:32+5:30

Rs 331 crore seized in states and Puducherry ready for assembly elections: Election Commission | विधानसभा चुनावों के लिये तैयार राज्यों और पुडुचेरी में 331 करोड़ रुपये जब्त किये गए: चुनाव आयोग

विधानसभा चुनावों के लिये तैयार राज्यों और पुडुचेरी में 331 करोड़ रुपये जब्त किये गए: चुनाव आयोग

नयी दिल्ली, 17 मार्च चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि उसने खर्च निगरानी प्रक्रिया के तहत उन चार राज्यों और पुडुचेरी में अब तक 331 करोड़ रुपये जब्त किये हैं, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

आयोग ने कहा कि साल 2016 में इन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में हुए चुनाव के दौरान जब्त की गई कुल धनराशि से अधिक धनराशि इस बार जब्त की जा चुकी है।

आयोग ने एक बयान में कहा, ''महत्वपूर्ण पहलू यह है कि अभी चुनाव शुरू तक नहीं हुए हैं और रिकॉर्ड धनराशि जब्त की जा चुकी है।''

बयान में कहा गया है कि सबसे अधिक 127.64 करोड़ रुपये की धनराशि तमिलनाडु से जब्त की गई है जबकि पश्चिम बंगाल से 112.59 करोड़ रुपये जब्त किये जा चुके हैं।

बयान के अनुसार आयोग ने असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल तथा केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कालेधन पर प्रभावी निगरानी के लिये 295 पर्यवेक्षकों को तैनात कर रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 331 crore seized in states and Puducherry ready for assembly elections: Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे