गौतमबुद्ध नगर में एटीएम से 17 लाख रुपये की चोरी

By भाषा | Published: July 14, 2021 06:01 PM2021-07-14T18:01:22+5:302021-07-14T18:01:22+5:30

Rs 17 lakh stolen from ATM in Gautam Budh Nagar | गौतमबुद्ध नगर में एटीएम से 17 लाख रुपये की चोरी

गौतमबुद्ध नगर में एटीएम से 17 लाख रुपये की चोरी

नोएडा (उप्र), 14 जुलाई गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लगे एटीएम को काटकर उसमें रखी 17 लाख रुपये की नगदी अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि दनकौर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के बाहर एटीएम लगा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात तीन बजे के करीब अज्ञात बदमाशों ने एटीएम बूथ पर पहुंचकर, गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा, तथा उसके अंदर रखी 17 लाख रुपये की नगदी चोरी कर ले गए।

अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में बैंक शाखा के प्रबंधक अभिषेक ने दनकौर थान में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात नहीं था।उन्होंने बताया की अपराध शाखा, विधि विज्ञान सहित पुलिस की कई टीमों ने घटनास्थल का मुआयना किया है, तथा वहां से कुछ अहम सुराग हासिल किया है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए दो टीमें बनाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 17 lakh stolen from ATM in Gautam Budh Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे