ओणम से पहले 48 लाख गरीबों को 1,481 करोड़ रुपये की पेंशन दी जाएगी: केरल के मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: August 8, 2021 17:43 IST2021-08-08T17:43:29+5:302021-08-08T17:43:29+5:30

Rs 1,481 crore pension to be given to 48 lakh poor people before Onam: Kerala CM | ओणम से पहले 48 लाख गरीबों को 1,481 करोड़ रुपये की पेंशन दी जाएगी: केरल के मुख्यमंत्री

ओणम से पहले 48 लाख गरीबों को 1,481 करोड़ रुपये की पेंशन दी जाएगी: केरल के मुख्यमंत्री

तिरुवनंतपुरम, आठ अगस्त केरल के मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित 48 लाख से ज्यादा गरीबों को राहत देने और ओणम पर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उन्हें अगस्त में पेंशन के रूप में 1,481.87 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।

विजयन ने फेसबुक पर कहा कि ओणम का त्यौहार नजदीक है और यह जरूरी है कि गरीब लोगों के हाथ में पैसा हो, इसलिए जुलाई और अगस्त की समाज कल्याण पेंशन को एक साथ जारी किया जा रहा है।

उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा कि 1,481.87 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि पेंशन का वितरण 10 अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है और सभी 48,52,098 लाभार्थियों को इस महीने 3,200 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में या सहकारी बैंकों के माध्यम से मिलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 1,481 crore pension to be given to 48 lakh poor people before Onam: Kerala CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे