रोटरी क्लब ने कांची कामकोटि बाल ट्रस्ट अस्पताल को शिशु वेंटिलेटर दान किए

By भाषा | Updated: October 9, 2021 20:51 IST2021-10-09T20:51:44+5:302021-10-09T20:51:44+5:30

Rotary Club donates infant ventilators to Kanchi Kamakoti Children's Trust Hospital | रोटरी क्लब ने कांची कामकोटि बाल ट्रस्ट अस्पताल को शिशु वेंटिलेटर दान किए

रोटरी क्लब ने कांची कामकोटि बाल ट्रस्ट अस्पताल को शिशु वेंटिलेटर दान किए

चेन्नई, नौ अक्टूबर रोटरी क्लब ऑफ मद्रास ने शनिवार को शहर के कांची कामकोटि बाल ट्रस्ट अस्पताल को करीब 20 लाख रुपये के शिशु वेंटिलेटर दान किए हैं। क्लब के अध्यक्ष मोहन रमन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक रमन ने कहा कि कोविड-19 महामारी की पहली और दूसरी लहर पर नियंत्रण पाया जा चुका है, लेकिन हमें अगली लहर के लिए तैयार रहना होगा, अगर यह आती है।

क्लब के अध्यक्ष ने कहा, "सरकार और चिकित्सा समुदाय ने अस्पतालों के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए सोचना शुरू कर दिया है। यह परियोजना ऐसी ही सोच का नतीजा है। हमारे क्लब ने वेंटिलेटर दान करके एक अनोखे तरीके से मदद करने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rotary Club donates infant ventilators to Kanchi Kamakoti Children's Trust Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे