अस्पताल ने कोरोना से बचने के लिए काम पर लगाए रोबोट, वायरस के मरीजों को बांट रहे हैं दवाई और खाना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2020 15:23 IST2020-04-03T15:23:26+5:302020-04-03T15:23:26+5:30
चेन्नई में गवर्नमेंट स्टेनली मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोविड-19 पॉजिटिव या संभवतः संक्रमित व्यक्तियों को भोजन और दवाइयां परोसने के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं।

चेन्नई के गवर्नमेंट स्टेनली मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रोबोट तैनात किए गए हैं। (फोटो सोर्स- एएनआई)
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु के एक अस्पताल में रोबोट की मदद ली जा रही है और यहां कोरोना वायरस के मरीजों को दवाई और खाना देने में इनका इस्तेमाल किया जा रहा है।
तमिलनाडु के चेन्नई में गवर्नमेंट स्टेनली मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोविड-19 पॉजिटिव या संभवतः संक्रमित व्यक्तियों को भोजन और दवाइयां परोसने के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं।
Tamil Nadu: Robots have been deployed at Chennai's Government Stanley Medical College and Hospital to serve food and medicines to #COVID19 positive or possibly infected persons. pic.twitter.com/c4hxxOI14r
— ANI (@ANI) April 3, 2020
बता दें कि तमिनलाडु में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और अब तक राज्य में 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से ज्यादातर मामले पिछले 2 दिनों में सामने आए हैं। तमिलनाडु में एक मरीज की मौत हो चुकी है।
पूरे देश की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2300 के पार चला गया है और इस महामारी से अब तक 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।