लाइव न्यूज़ :

आईआईटी-दिल्ली के नजदीक सड़क हुए गड्ढ़े की मरम्मत पूरी, यातायात बहाल

By भाषा | Updated: August 1, 2021 20:36 IST

Open in App

नयी दिल्ली, एक अगस्त आईआईटी-दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे शनिवार को सड़क पर हुये बड़े गड्ढे की मरम्मत रातोंरात पूरी कर ली गयी और इलाके में यातायात बहाल कर दिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कर्मियों ने मिलकर सड़क पर हुये गड्ढे की मरम्मत का कार्य ‘रिकॉर्ड समय’ में पूरा कर लिया।

पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली जल बोर्ड के हमारे अधिकारियों ने कड़ी मेहनत करके शनिवार को आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे पानी की एक भूमिगत पाइपलाइन में हुये रिसाव को ठीक कर दिया। इसके बाद, हमारे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने लगातार काम करके रिकॉर्ड समय में सड़क का पुनर्निर्माण किया।’’

जैन ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड ने मध्यरात्रि तक प्रभावित इलाक़ों में पानी की आपूर्ति बहाल कर दी थी।

पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पानी की पाइपलाइन में रिसाव होने के कारण सड़क का हिस्सा धंस गया था और इसकी मरम्मत के लिए तत्काल प्रयास शुरू किये गए। उन्होंने बताया कि गड्ढा 40 फुट गहरा और 12 फुट चौड़ा था, ऐसे में बेहद सावधानीपूर्वक कार्य किये जाने की आवश्यकता थी।

राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बाद शनिवार को आईआईटी-दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे सड़क के एक हिस्से में बड़ा गड्ढा हो गया था। यातायात पुलिस ने इसके मद्देनजर लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की थी। पीडब्ल्यूडी ने कहा था कि दिल्ली जल बोर्ड की एक पाइपलाइन में रिसाव के कारण यह गड्ढा हो गया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने रविवार को बताया कि नीचे पाइपलाइन की वजह से मरम्मत कार्य पेचीदा था लेकिन प्रभावित यातायात को देखते हुए तेजी से यह काम पूरा कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमने सड़क की मरम्मत के बाद अरबिंदो मार्ग पर सीधे यातायात की अनुमति दी है। आउटर रिंग रोड पर साइड लेन की मरम्मत का कार्य अब भी जारी है।''

पुलिस ने एक बयान में बताया कि क्रॉसिंग को अब नियमित यातायात के लिए खोल दिया गया है। हालांकि, आईआईटी-दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पर दिल्ली जल बोर्ड द्वारा गहरे सीवर का काम चल रहा है।

बयान में कहा, ‘‘ एम्स से अरबिंदो मार्ग की तरफ आने वाले वाहन आईआईटी-दिल्ली की ओर जाने वाले क्रॉसिंग पर दाहिनी ओर नहीं मुड़ पाएंगे। आउटर रिंग रोड, पंचशील की ओर से आईआईटी फ्लाईओवर से लगने वाली सड़क (एट ग्रेड) से आने वाले वाहन आईआईटी क्रॉसिंग से सीधे नहीं जा पाएंगे।’’

बयान में बताया गया कि अरबिंदो मार्ग पर अधचीनी की तरफ से आने वाले वाले वाहनों के लिए सिर्फ एक लेन खुला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 13 दिसंबर की सुबह अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, अपने शहर में दाम देखें

भारतकिल्लत से बचने के लिए जरूरी है ऊर्जा संरक्षण

विश्वक्या इस्लामिक स्टेट की मदद कर रहा है पाकिस्तान ?

भारतसंसदीय सुधारों के लिए याद रहेंगे शिवराज पाटिल

भारतमहाराष्ट्र निकाय चुनावः थोड़ा थका-थका सा दिख रहा है विपक्ष

भारत अधिक खबरें

भारतHoliday Calendar 2026: नए साल 2026 में कितने दिन मिलेगी छुट्टी, जानें कब रहेगा लॉन्ग वीकेंड, पूरी लिस्ट यहां

भारतस्टार पहलवान विनेश फोगट ने संन्यास का फैसला पलटा, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स में मेडल जीतने का लक्ष्य

भारतकेंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के शनिवार को लखनऊ में करेंगे ऐलान

भारतदेशभर में 2027 में पहली डिजिटल जनगणना, 11,718 करोड़ रुपये होंगे खर्च,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-जाति आधारित गणना शामिल

भारतआखिर क्यों नगर निगम चुनाव में कर रहे गठजोड़?, अमित शाह से मिलने के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण बोले-अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर लड़ेंगे