कर्नाटक और पुणे में बड़ा हादसा, ट्रक और ट्रैक्टर बना काल, 2 बच्चों समेत 6 की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2025 09:28 IST2025-01-07T09:27:40+5:302025-01-07T09:28:19+5:30
Road Accident: कर्नाटक और पुणे में भीषण सड़क हादसा हुआ है।

कर्नाटक और पुणे में बड़ा हादसा, ट्रक और ट्रैक्टर बना काल, 2 बच्चों समेत 6 की मौत
Road Accident: कर्नाटक के तुमकूर के ओबलपुर गेट के पास मंगलवार सुबह एक ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहम्मद आसिफ (12), मुमताज (38) और शाखिर हुसैन (48) के रूप में हुई है। ये सभी मधुगिरी तालुक के गुड्डेनहल्ली गांव के निवासी थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, पुणे में भी दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार सुबह एक मोटरसाइकिल के ट्रक की चपेट में आ जाने से उसपर सवार 35 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
शिकारपुर पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया, ‘‘गणेश खेडकर मोटरसाइकिल से अपने 5-9 आयुवर्ग के दो बच्चों को स्कूल ले जा रहे थे, तभी शिकारपुर-चाकन रोड पर यह हादसा हुआ। ट्रक चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में खेडकर के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। खेडकर और उनके बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।’’
अधिकारी ने बताया, ‘‘ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चिकित्सा जांच में पुष्टि हुई है कि वह नशे में था। उस पर भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।