बिहार में सड़क दुर्घटना में एक परिवार के आठ लोग मारे गए

By भाषा | Published: April 6, 2019 09:15 PM2019-04-06T21:15:16+5:302019-04-06T21:15:16+5:30

Road accident in bihar killed 8 people from one faimily | बिहार में सड़क दुर्घटना में एक परिवार के आठ लोग मारे गए

image source- catch

पश्चिम चंपारण जिले में शनिवार को एक ट्रक ने एक पिक-अप को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार तीन नाबालिगों सहित एक परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रामनगर-लौरिया रोड पर बरगजवा गांव के पास यह हादसा हुआ, जब एक परिवार के 14 लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी एक टिपर ट्रक ने उसकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।

वहां से गुजर रहे दो अन्य लोग भी हादसे की चपेट में आकर घायल हो गये। पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप में 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे।

पुलिस ने कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों की पहचान साहमुन नेशा (50), साकिर अली (25), गुलनाज खातून (22), जबुला खातून (70), शेख अब्दुल्ला (19), मुस्कान (8), शमीना (4), अरबाज खान (5) के रूप में हुई है। घायल लोगों को बेतिया और रामनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भाषा कृष्ण माधव माधव

Web Title: Road accident in bihar killed 8 people from one faimily

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे