सड़क दुर्घटना: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के जवानों ने सात लोगों को बचाया

By भाषा | Published: November 22, 2020 02:57 PM2020-11-22T14:57:43+5:302020-11-22T14:57:43+5:30

Road accident: Army personnel rescued seven people in Jammu and Kashmir's Rajouri district | सड़क दुर्घटना: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के जवानों ने सात लोगों को बचाया

सड़क दुर्घटना: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के जवानों ने सात लोगों को बचाया

जम्मू, 22 नवंबर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुगल रोड पर एक वाहन के फिसलकर पलट जाने के बाद सेना के जवानों ने तीन महिलाओं समेत सात लोगों को बचाया। एक रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि एक छोटे वाहन में सात लोग सवार थे और वाहन शनिवार शाम में पोशाना के निकट फिसलकर सड़क पर पलट गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना को देखते ही सेना चौकी के जवानों ने तेजी दिखाते हुए काम किया और फंसे हुई तीन महिलाओं समेत सभी सात लोगों को जीवित बचा लिया। यात्रियों को घटनास्थल पर ही प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई गई।

उन्होंने बताया कि यात्रियों ने उनकी जान बचाने के लिए जवानों का शुक्रिया अदा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Road accident: Army personnel rescued seven people in Jammu and Kashmir's Rajouri district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे