हरिद्वार से तेज प्रताप ने कहा- परिवार वाले जब तक तलाक का समर्थन नहीं करेंगे, घर नहीं लौटूंगा

By भाषा | Published: November 9, 2018 06:58 PM2018-11-09T18:58:13+5:302018-11-09T18:58:13+5:30

बिहार सरकार में मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव ने शादी के छह महीने बाद ही पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए पटना कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका पर 29 नवम्बर को सुनवाई होने वाली है। तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी मई 2018 में हुई थी।

Rjd Tej Pratap Yadav in haridwar says when family support for divorce then i will go home | हरिद्वार से तेज प्रताप ने कहा- परिवार वाले जब तक तलाक का समर्थन नहीं करेंगे, घर नहीं लौटूंगा

हरिद्वार से तेज प्रताप ने कहा- परिवार वाले जब तक तलाक का समर्थन नहीं करेंगे, घर नहीं लौटूंगा

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और विधायक तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को कहा कि वह अभी हरिद्वार में रह रहे हैं और जब तक पत्नी से तलाक के उनके फैसले का परिवार समर्थन नहीं करता है तब तक वह घर नहीं लौटेंगे ।

पटना के एक क्षेत्रीय समाचार चैनल के साथ फोन पर बातचीत करते हुए तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी लेकिन कहा कि वह नयी दिल्ली में भाई के जन्मदिवस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। तेजस्वी राष्ट्रीय राजधानी में अपनी बहनों से मिलने गए हैं।

राजद नेता तेज प्रताप को अंतिम बार बोधगया में शनिवार को देखा गया था। रांची में अपने बीमार पिता लालू प्रसाद से मिलकर लौटने के बाद वह वहां एक होटल में रूके थे।

तेज प्रताप हाल ही में पत्नी से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद से चर्चा में हैं। छह महीने पहले ही बड़ी धूम धाम से उनकी शादी हुई थी ।

तलाक लेने के बड़े बेटे के फैसले से माना जा रहा है कि लालू प्रसाद दुखी हैं।

लालू चारा घोटाले के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता हैं। इस समय वह चिकित्सकीय आधार पर रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं।

तेज प्रताप यादव का विवाह राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ 12 मई को हुआ था। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पौत्री है।

तेज प्रताप ने कहा, ‘‘हमारे मतभेद में अब समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है। मैंने अपने माता पिता को विवाह संपन्न होने से पहले इस बारे में अवगत करवा दिया था। लेकिन उस वक्त मेरी किसी ने नहीं सुनी और अब भी मेरी कोई नहीं सुन रहा है। जब तक वे मुझसे सहमत नहीं होते हैं तब तक मैं घर कैसे वापस आ सकता हूं।’’ 

बिहार सरकार में मंत्री रह चुके तेज प्रताप ने उनके वैवाहिक विवाद में नजदीकी संबंधियों, खास कर ससुराल के लोगों द्वारा अदा की गयी भूमिका पर भी नाराजगी जाहिर की।

छोटे भाई के साथ बढ़ती नाराजगी संबंधी खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं तेजस्वी को अपना आशीर्वाद देता हूं । मेरी कामना है कि वह बिहार का अगला मुख्यमंत्री बने । मैं उसकी तरफ ही रहूंगा और ठीक उसी तरह से उसकी मदद करूंगा जैसे महाभारत में कृष्ण ने अर्जुन की मदद की थी ।’’ 

इस बीच, पार्टी महासचिव और लालू प्रसाद के विश्वस्त सहयोगी भोला यादव ने पत्रकारों से आग्रह किया है कि ‘‘परिवार के मतभेदों को खबर नहीं बनायें ।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लालूजी ठीक नहीं हैं । जो हो रहा है उससे उनका मन और खराब हो रहा है । मीडिया में जिस तरह से चीजों को प्रमुखता दी जा रही है वह उनके लिए पीड़ादायी है ।’’ 

उन्होंने यह भी कहा कि प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी इस साल छठ पूजा नहीं करेंगी ।

भोला ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘उन्होने त्योहार से अलग रहने का निर्णय किया है क्योंकि वह भी ठीक नहीं हैं। लेकिन यह सुनकर किसी प्रकार के निर्णय पर नहीं पहुंचिये।’’ 

Web Title: Rjd Tej Pratap Yadav in haridwar says when family support for divorce then i will go home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे