लालू और मुलायम सिंह यादव ने की मुलाकात, बैठक में मौजूद रहे सपा प्रमुख अखिलेश, यूपी और बिहार पर चर्चा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 2, 2021 15:51 IST2021-08-02T15:38:08+5:302021-08-02T15:51:32+5:30

राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 74 साल के हो गये हैं। मुलायम सिंह यादव भी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं।

RJD president Lalu Prasad meet former UP CM Mulayam Singh Yadav Akhilesh Yadav also present veteran leaders cup of tea | लालू और मुलायम सिंह यादव ने की मुलाकात, बैठक में मौजूद रहे सपा प्रमुख अखिलेश, यूपी और बिहार पर चर्चा

पवार और यादव संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दोनों कार्याकालों में मंत्री थे।

Highlightsशरद पवार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी।उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हालिया दिल्ली दौरे के बाद से तेज है।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। दिग्गज नेताओं ने चाय पर चर्चा की। बैठक के दौरान मुलायम के बेटे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे।

लालू ने अपनी मुलाकात की कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, "देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है। आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।"

लालू ने बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं। अखिलेश यादव ने भी बैठक की तस्वीरों को ट्वीट किया है। दोनों दलों के सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में यह बैठक हुई। इससे पहले अखिलेश लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने गए थे। लालू और मुलायम दोनों लंबे समय से ठीक नहीं चल रहे हैं।

कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लालू इस साल अप्रैल में चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद से दिल्ली में इलाज करा रहे हैं। आपको बता दें की हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी।

पवार ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। लंबे अरसे बाद पुराने सहयोगी लालूजी से मिलकर खुशी हुई।’’ इसके साथ ही उन्होंने मुलाकात की तस्वीर भी साझा की जिसमें यादव की बेटी एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी दिखाई दे रही हैं। पवार और यादव संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दोनों कार्याकालों में मंत्री थे।

यह मुलाकात ऐसे समय में आया है, जब 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती देने के लिए तीसरे मोर्चे के गठन के बारे में बड़बड़ाहट तेज हो गई है। खासकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हालिया दिल्ली दौरे के बाद से तेज है। उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं।

Web Title: RJD president Lalu Prasad meet former UP CM Mulayam Singh Yadav Akhilesh Yadav also present veteran leaders cup of tea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे