तेजप्रताप यादव ने हरियाणा के किस सलाहकार पर साधा है निशाना? तेजस्वी यादव से क्या है कनेक्शन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2021 15:51 IST2021-08-19T15:49:45+5:302021-08-19T15:51:06+5:30
जगदानंद सिंह के द्वारा आकाश यादव को पद से हटाए जाने के बाद तेजप्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत पर सवाल उठाए हैं।

जगदानंद सिंह की नाराजगी की वजह लगातार तेजप्रताप को बताया जा रहा था।
पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे़ बेटे तेजप्रताप यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच जारी टकराव को लेकर सियासत गर्म है। राजद में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
जगदानंद सिंह ने निर्णय लेते हुए छात्र विंग के बिहार अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटा दिया। तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर हमले किए हैं। अपने करीबी को पदमुक्त किए जाने के बाद नाराज तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव पर हमला बोला है। माना जा रहा है कि तेज प्रताप ने इशारों-इशारों में हमला किया है।
तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा कि जिस प्रवासी सलाहकार के इशारों पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता वो खाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा... वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है
जिस प्रवासी सलाहकार के इशारो पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा ..वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 19, 2021
इस बीच तेजस्वी ने जगदानंद सिंह और तेजप्रताप के बीच जारी टकराव पर कहा कि वह सबकुछ ठीक कर देंगे। उन्होंने कहा कि राजद में सब एकजुट है और कहीं कोई नाराजगी अगर है, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मिलकर वे सबकुछ ठीक कर देंगे। जगदानंद सिंह की नाराजगी की वजह लगातार तेजप्रताप को बताया जा रहा था।
जगदानंद सिंह के द्वारा आकाश यादव को पद से हटाए जाने के बाद तेजप्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत पर सवाल उठाए हैं। इस फैसले से तेजप्रताप यादव काफी गुस्से में हैं। वह जगदानंद सिंह पर भड़क गए हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिये जगदानंद पर तंज कसते हुए लिखा कि प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने में अध्यक्ष जी यह भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते. जो हुआ है वह राजद के संविधान के खिलाफ हुआ।
प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने मैं अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते ..आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ ..
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 18, 2021
तेजप्रताप इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने जगदानंद को निशाना बनाते हुए यह भी कहा कि जगदानंद सिंह डरपोक हैं। उन्हें मालूम है कि लालू यादव के बेटे पर कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। इस लिए गरीब छात्र नेता को ही बलि का बकरा बना दिया। उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह मेरे से बातचीत नहीं करते हैं, वे मेरा फोन नहीं उठाते हैं और पार्टी में अनुशासन के नाम पर जबर्दस्ती करते हैं। तेजप्रताप ने कहा कि मैं आकाश के साथ हूं।