बिहार राजद में हलचल तेज, जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप के करीबी आकाश यादव को बर्खास्त किया, जानें मामला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 19, 2021 13:39 IST2021-08-19T13:37:17+5:302021-08-19T13:39:26+5:30

लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के बीच तनातनी की खबरों के बीच बर्खास्त किया गया है।

rjd head Laly Prasad Yadav Tej Pratap and Tejaswi Akash Yadav RJD's Bihar unit chief Jagadanand Singh has sacked | बिहार राजद में हलचल तेज, जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप के करीबी आकाश यादव को बर्खास्त किया, जानें मामला

तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह को आड़े हाथ लिया और कहा कि यह फैसला राजद के संविधान के अनुरूप नहीं है।

Highlightsलालू के छोटे बेटे तेजस्वी बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। तेज प्रताप के करीबी माने जाने वाले आकाश की जगह गगन कुमार को लिया गया है।पटना में तेजस्वी के आवास पर बंद कमरे में हुई बैठक में लिया गया।

पटनाः राजद बिहार इकाई के प्रमुख जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप के करीबी छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को बर्खास्त कर दिया है। लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के करीबी आकाश यादव हैं। 

लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के बीच तनातनी की खबरों के बीच बर्खास्त किया गया है। लालू के छोटे बेटे तेजस्वी बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। तेज प्रताप के करीबी माने जाने वाले आकाश की जगह गगन कुमार को लिया गया है।

यह फैसला पटना में तेजस्वी के आवास पर बंद कमरे में हुई बैठक में लिया गया, जिस पर तेज प्रताप ने नाराजगी जताई। तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह को आड़े हाथ लिया और कहा कि यह फैसला राजद के संविधान के अनुरूप नहीं है।

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने मैं अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते ..आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ।

दूसरे ट्वीट में कहा कि जिस प्रवासी सलाहकार के इशारो पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा ..वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है।

तेज प्रताप के आरोप का जवाब देते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि वह केवल राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के प्रति जवाबदेह हैं और उन्होंने पूछा कि "मैं तेज प्रताप से नाराज क्यों होऊंगा"। जगदानंद ने स्पष्ट किया कि उन्होंने छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष को नहीं हटाया है और यह पद "बहुत लंबे समय से खाली था।" मैंने अब इसे भर दिया है।

बैठक में जगदानंद को 'हिटलर' कहा था

तेज प्रताप ने छात्र राजद की बैठक में जगदानंद को 'हिटलर' कहा था। जगदानंद तब से पार्टी कार्यालय में नहीं आए। इससे पहले, तेजस्वी की तस्वीर राजद की छात्र शाखा की बैठक के पटना की सड़कों पर पोस्टरों से गायब देखी गई थी, जहां लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप मुख्य अतिथि थे।

पोस्टरों में लालू और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की तस्वीरें थीं। तेज प्रताप की तस्वीर को प्रमुखता से दिखाया गया, लेकिन तेजस्वी को जगह नहीं मिली। इसने यादव परिवार के भीतर संभावित दरार के बारे में बातचीत शुरू कर दी। पोस्टर को कथित तौर पर आकाश यादव के कहने पर डिजाइन किया गया था।

Web Title: rjd head Laly Prasad Yadav Tej Pratap and Tejaswi Akash Yadav RJD's Bihar unit chief Jagadanand Singh has sacked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे