बिहार राजद में हलचल तेज, जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप के करीबी आकाश यादव को बर्खास्त किया, जानें मामला
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 19, 2021 13:39 IST2021-08-19T13:37:17+5:302021-08-19T13:39:26+5:30
लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के बीच तनातनी की खबरों के बीच बर्खास्त किया गया है।

तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह को आड़े हाथ लिया और कहा कि यह फैसला राजद के संविधान के अनुरूप नहीं है।
पटनाः राजद बिहार इकाई के प्रमुख जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप के करीबी छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को बर्खास्त कर दिया है। लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के करीबी आकाश यादव हैं।
लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के बीच तनातनी की खबरों के बीच बर्खास्त किया गया है। लालू के छोटे बेटे तेजस्वी बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। तेज प्रताप के करीबी माने जाने वाले आकाश की जगह गगन कुमार को लिया गया है।
यह फैसला पटना में तेजस्वी के आवास पर बंद कमरे में हुई बैठक में लिया गया, जिस पर तेज प्रताप ने नाराजगी जताई। तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह को आड़े हाथ लिया और कहा कि यह फैसला राजद के संविधान के अनुरूप नहीं है।
प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने मैं अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते ..आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ ..
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 18, 2021
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने मैं अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते ..आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ।
दूसरे ट्वीट में कहा कि जिस प्रवासी सलाहकार के इशारो पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा ..वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है।
जिस प्रवासी सलाहकार के इशारो पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा ..वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 19, 2021
तेज प्रताप के आरोप का जवाब देते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि वह केवल राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के प्रति जवाबदेह हैं और उन्होंने पूछा कि "मैं तेज प्रताप से नाराज क्यों होऊंगा"। जगदानंद ने स्पष्ट किया कि उन्होंने छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष को नहीं हटाया है और यह पद "बहुत लंबे समय से खाली था।" मैंने अब इसे भर दिया है।
बैठक में जगदानंद को 'हिटलर' कहा था
तेज प्रताप ने छात्र राजद की बैठक में जगदानंद को 'हिटलर' कहा था। जगदानंद तब से पार्टी कार्यालय में नहीं आए। इससे पहले, तेजस्वी की तस्वीर राजद की छात्र शाखा की बैठक के पटना की सड़कों पर पोस्टरों से गायब देखी गई थी, जहां लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप मुख्य अतिथि थे।
पोस्टरों में लालू और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की तस्वीरें थीं। तेज प्रताप की तस्वीर को प्रमुखता से दिखाया गया, लेकिन तेजस्वी को जगह नहीं मिली। इसने यादव परिवार के भीतर संभावित दरार के बारे में बातचीत शुरू कर दी। पोस्टर को कथित तौर पर आकाश यादव के कहने पर डिजाइन किया गया था।