वक्त आ चुका है, बड़े खुलासे का, जल्द उन सभी चेहरों से नकाब उतारूंगा..., राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा
By एस पी सिन्हा | Updated: March 26, 2022 20:32 IST2022-03-26T20:31:14+5:302022-03-26T20:32:45+5:30
राजद के विधायक तेजप्रताप यादव अपने ही दल के कई नेताओं और परिवार के बेहद करीब रहने वालों से नाराज चल रहे हैं.

पहले भी कई बार तेजप्रताप राजद के वरिष्ठ नेताओं से आमने-सामने हो चुके हैं.
पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव एक बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर ट्विटर पर यह दावा किया है कि वे जल्द ही ऐसे चेहरों को बेनकाब करेंगे, जिन्होंने उन्हें नासमझ समझने की भूल की है.
तेजप्रताप के इस ट्वीट ने एकबार फिर से राजद की चिंताएं बढ़ा दी है. हालांकि तेजप्रताप ने यह साफ नहीं किया कि वह किससे नाराज हैं. अपने ट्वीट में तेजप्रताप ने लिखा है कि वक्त आ चुका है...एक बडे़ खुलासे का. जल्द उन सभी चेहरों से नकाब उतारूंगा, जिन्होंने मुझे नासमझ समझने की भूल की.
वक़्त आ चुका है...एक बड़े खुलासे का,जल्द उन सभी चेहरों से नकाब उतारूंगा...जिन्होंने मुझे नासमझ समझने की भूल की।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 26, 2022
वहीं, तेजप्रताप के इस ट्वीट के बाद अब राजद में ही सबसे अधिक खामोशी है. बता दें कि तेजप्रताप अपने ही दल के कई नेताओं और परिवार के बेहद करीब रहने वालों से नाराज चल रहे हैं. इससे पहले भी कई बार तेजप्रताप राजद के वरिष्ठ नेताओं से आमने-सामने हो चुके हैं.
गले मे तुलसी माला और दिल मे पाप....ईश्वर के नाम का सहारा लेने वाले इन ढोंगियों को जल्द सजा मिलेगी..जल्द खुलासा कुछ इस कदर होगा की नर्क भी नसीब ना होगा इनको
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 26, 2022
हाल के दिनों में राजद में अपनी उपेक्षा को लेकर वह सार्वजनिकतौर पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. कई बार वे बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर अपमान करने का आरोप लगा चुके हैं. हालांकि उनके इस ट्वीट के अभी कई मायने निकाले जा रहे हैं.