वक्त आ चुका है, बड़े खुलासे का, जल्द उन सभी चेहरों से नकाब उतारूंगा..., राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा

By एस पी सिन्हा | Updated: March 26, 2022 20:32 IST2022-03-26T20:31:14+5:302022-03-26T20:32:45+5:30

राजद के विधायक तेजप्रताप यादव अपने ही दल के कई नेताओं और परिवार के बेहद करीब रहने वालों से नाराज चल रहे हैं.

RJD chief Lalu Yadav son Tej Pratap Yadav time has come big revelation soon remove mask all those faces tweeted bihar patna | वक्त आ चुका है, बड़े खुलासे का, जल्द उन सभी चेहरों से नकाब उतारूंगा..., राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा

पहले भी कई बार तेजप्रताप राजद के वरिष्ठ नेताओं से आमने-सामने हो चुके हैं.

Highlightsतेजप्रताप के इस ट्वीट ने एकबार फिर से राजद की चिंताएं बढ़ा दी है. तेजप्रताप ने यह साफ नहीं किया कि वह किससे नाराज हैं.तेजप्रताप के इस ट्वीट के बाद अब राजद में ही सबसे अधिक खामोशी है.

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव एक बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर ट्विटर पर यह दावा किया है कि वे जल्द ही ऐसे चेहरों को बेनकाब करेंगे, जिन्होंने उन्हें नासमझ समझने की भूल की है.

 

 

तेजप्रताप के इस ट्वीट ने एकबार फिर से राजद की चिंताएं बढ़ा दी है. हालांकि तेजप्रताप ने यह साफ नहीं किया कि वह किससे नाराज हैं. अपने ट्वीट में तेजप्रताप ने लिखा है कि वक्त आ चुका है...एक बडे़ खुलासे का. जल्द उन सभी चेहरों से नकाब उतारूंगा, जिन्होंने मुझे नासमझ समझने की भूल की.

वहीं, तेजप्रताप के इस ट्वीट के बाद अब राजद में ही सबसे अधिक खामोशी है. बता दें कि तेजप्रताप अपने ही दल के कई नेताओं और परिवार के बेहद करीब रहने वालों से नाराज चल रहे हैं. इससे पहले भी कई बार तेजप्रताप राजद के वरिष्ठ नेताओं से आमने-सामने हो चुके हैं.

हाल के दिनों में राजद में अपनी उपेक्षा को लेकर वह सार्वजनिकतौर पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. कई बार वे बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर अपमान करने का आरोप लगा चुके हैं. हालांकि उनके इस ट्वीट के अभी कई मायने निकाले जा रहे हैं.

Web Title: RJD chief Lalu Yadav son Tej Pratap Yadav time has come big revelation soon remove mask all those faces tweeted bihar patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे