जेल की सजा काट रहे लालू यादव को इलाज के लिए लाया जा सकता है दिल्ली AIIMS, इन बीमारियों से हैं पीड़ित
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 21, 2018 09:40 IST2018-03-21T09:40:20+5:302018-03-21T09:40:20+5:30
बीमारी से जूझ रहे लालू यादव का टीएलसी 12,300 है, जो पहले 17,000 को पार कर गया था। डॉक्टरों का कहना है कि लालू प्रसाद यादव के खून के संक्रमण में तेजी से सुधार हो रहा है, लेकिन उनका सिरम क्रिटनिन (किडनी फंक्शन) अभी भी थोड़ा बढ़ा हुआ है।

जेल की सजा काट रहे लालू यादव को इलाज के लिए लाया जा सकता है दिल्ली AIIMS, इन बीमारियों से हैं पीड़ित
नई दिल्ली( 21 मार्च): चारा घोटाले मामले में दोषी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बीजे कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। खबरों के मुताबिक लालू को खराब सेहत के चलते इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भेजा जा सकता है। चारा घोटाला में दोषी पाए जाने के बाद से वह जेल में बंद हैं।
चारा घोटालाः 'एक आदमी को जेल, एक आदमी को बेल, ये है नरेंद्र मोदी का खेल'
लालू प्रसाद यादव को इसी सप्ताह रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहीं उनका इलाज चल रहा था। लेकिन अभी तक लालू की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ है जिस कारण से उन्हें अब दिल्ली के एम्स अस्पताल में भेजने का फैसला किया सकता है।
बीमारी से जूझ रहे लालू यादव का टीएलसी 12,300 है, जो पहले 17,000 को पार कर गया था। डॉक्टरों का कहना है कि लालू प्रसाद यादव के खून के संक्रमण में तेजी से सुधार हो रहा है, लेकिन उनका सिरम क्रिटनिन (किडनी फंक्शन) अभी भी थोड़ा बढ़ा हुआ है। इसके अलावा, उनके खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा भी कम है। जिस कारण से उन्हें दिल्ली भेजा जा सकता है। कयास ये लगाया जा रहा है कि आज (21 मार्च) को लालू के दिल्ली लाया जा सकता है।
चारा घोटाला: दुमका मामले में आज आ सकता है फैसला, बीमार लालू यादव नहीं रहेंगे अदालत में मौजूद
गौरबतल है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में कोर्ट में दोषी करारे जा चुके हैं, जिसकी सजा को लेकर 21, 22 और 23 मार्च को सुनवाई होगी। इससे पहले लालू यादव को चारा घोटाले के 3 अन्य मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है और सजा सुनाई जा चुकी है। हाल ही में दुमका कोषागार से 3.76 करोड़ रुपए की अवैध निकासी का है। अभी चारा घोटाले के 2 अन्य मामलों पर भी जल्द ही सुनवाई शुरू होनी है।