पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे़ सुपुत्र राजद विधायक तेजप्रताप यादव अब दाल, चावल और आटा बेचेंगे. दिवाली के पहले चावल, आटा, सत्तू, मैदा और बेसन, पांच प्रोडक्ट तेजप्रताप की कंपनी लॉन्च करेगी.
दीपावली के बाद ग्रॉसरी के अन्य प्रोडक्ट भी लांच किए जाएंगे. तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर यह लिखा है कि 'अपना उपजाओ, अपना खाओ, अपना कमाओ, जय बिहार'. इसके पहले तेजप्रताप ’एलआर’ कंपनी का अगरबत्ती बनाकर बेच रहे हैं. इसतरह से अगरबत्ती का व्यवसाय करने वाले तेजप्रताप ने एक और नई कंपनी बनाई है.
इस कंपनी का नाम एलआर राईस एण्ड मल्टीग्रेन्स प्राइवेट लि. रखा है. इसका आऊटलेट पटना के तेजप्रताप नगर, अनीसाबाद और सोनाली शो रूम के पास खोला गया है. नई कंपनी बनाए जाने की जानकारी खुद तेजप्रताप ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.