राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात, अटकलों का बाजार हुआ गरम

By एस पी सिन्हा | Updated: September 28, 2023 19:40 IST2023-09-28T19:39:28+5:302023-09-28T19:40:43+5:30

राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय करना बताया जा रहा है। तो कुछ लोग महज इसे एक औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं।

RJD chief Lalu Prasad Yadav meets Chief Minister Nitish Kumar, market of speculations heats up | राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात, अटकलों का बाजार हुआ गरम

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात, अटकलों का बाजार हुआ गरम

Highlightsअचानक राजद राजद लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंच गएलालू और नीतीश के बीच करीब 25 मिनट तक बातचीत हुईइस मुलाकात की कोई ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है

पटना: राजद सांसद मनोज झा के बयान को लेकर गर्मायी बिहार सियासत के बीच आज अचानक राजद राजद लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंच गए। लालू और नीतीश के बीच करीब 25 मिनट तक बातचीत हुई। जिसके बाद सियासी गलियारे में तरह तरह की चर्चा हो रही है। हालांकि इस मुलाकात की कोई ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय करना बताया जा रहा है। तो कुछ लोग महज इसे एक औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं। 

वहीं, दूसरी तरफ इस बात की भी चर्चा तेज है कि नीतीश कुमार राजद मंत्री के कार्यशैली से नाराज हैं। इसकी वजह है कि नीतीश कुमार पिछले दिनों जब मंत्री के विभाग का निरिक्षण करने पहुंचे थे तो राजद कोटे के तमाम मंत्री अपने दफ्तर से गायब थे। जिसको लेकर नीतीश ने नाराजगी भी जाहिर की थी। वहीं, इस बात की भी चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में जदयू को काफी कम सीटें मिल रही हैं, जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हो गए हैं। कहा जा रहा है कि जदयू की जो सीटिंग सीटें हैं, उसपर से भी कई सांसदों का पत्ता कटने जा रहा है। 

गठबंधन में कम सीटों मिलने का ही नतीजा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार लालू प्रसाद से मुलाकात कर रहे हैं। पिछले दिनों लगातार दो दिनों नीतीश कुमार लालू से मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे थे। पहली बार लालू से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी। दूसरे दिन नीतीश ने लालू से मुलाकात की थी। करीब 15 मिनट तक दोनों नेताओं में बातचीत हुई थी। 

सूत्रों के मुताबिक कम सीटें मिलने के कारण नीतीश ने नाराजगी जताई है। यही वजह है कि दो दिन बाद आज लालू खुद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और नीतीश कुमार से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई है। लालू के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने के बाद एक बार फिर कयासों का बाजार गर्म हो गया है।

 

Web Title: RJD chief Lalu Prasad Yadav meets Chief Minister Nitish Kumar, market of speculations heats up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे