राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मनोज वाजपेयी से पूछा-का हाल बा?, पटना में मिले बॉलीवुड अभिनेता, कई मुद्दे पर बातचीत

By एस पी सिन्हा | Published: September 18, 2022 02:40 PM2022-09-18T14:40:58+5:302022-09-18T14:42:08+5:30

बिहारः मनोज वाजपेयी पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे, जहां तेजस्वी यादव ने मनोज वाजपेयी का स्वागत किया। बैठक की तस्वीरें साझा की।

RJD chief Lalu Prasad Yadav asked actor Manoj Bajpayee ka hal ba tabiyat thik ba na ghar gaon thik ba meet in Patna talks many issues | राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मनोज वाजपेयी से पूछा-का हाल बा?, पटना में मिले बॉलीवुड अभिनेता, कई मुद्दे पर बातचीत

राजद प्रमुख लालू यादव खुश दिखे और मनोज वाजपेयी से खूब बातें कीं।

Highlightsतेजस्‍वी यादव ने बताया कि मनोज वाजपेयी ने उनके पिता लालू यादव के स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ली।राजद प्रमुख लालू यादव खुश दिखे और मनोज वाजपेयी से खूब बातें कीं।लालू को किडनी की बीमारी और इलाज को लेकर सिंगापुर जाने की भी जानकारी दी गई।

पटनाः बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने शनिवार की देर शाम पटना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और उनका हाल जाना। उप मुख्यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने इस मुलाकात को लेकर तस्‍वीरें अपने ट्व‍िटर हैंडल से अपडेट कीं और इसके बारे में जानकारी दी।

उन्होंने अपने पटना स्थित आवास पर बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि बिहार की धरती के बेटे, हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता, पद्मश्री मनोज वाजपेयी जी निवास पर पहुंचे और पिता लालू प्रसाद यादव जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। तेजस्वी ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के माध्यम से फिल्म उद्योग में एक पहचान स्थापित करके बिहार को गौरवान्वित किया है।

सूत्रों के अनुसार मनोज को देखते ही लालू यादव ने कहा- का हाल बा? करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात में तेजस्वी प्रसाद यादव भी साथ रहे। शनिवार की रात लगभग 9 बजे मनोज वाजपेयी पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे, जहां तेजस्वी यादव ने मनोज वाजपेयी का स्वागत किया।

तेजस्वी के साथ जाकर मनोज वाजपेयी ने लालू यादव से भी उनके कमरे में जाकर मुलाकात की और उनकी तबीयत के बारे में जाना। तेजस्‍वी यादव ने बताया कि मनोज वाजपेयी ने उनके पिता लालू यादव के स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ली। करीब आधे घंटे तक चले मुलाकात में लालू खुश दिखे और मनोज वाजपेयी से खूब बातें कीं।

लालू को किडनी की बीमारी और इलाज को लेकर सिंगापुर जाने की भी जानकारी दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनोज वाजपेयी ने तेजस्वी के साथ बिहार के फिल्म इंडस्ट्री के बढ़ते आकार और भविष्य में बिहार के फिल्म इंडस्ट्री को और बेहतर बनाने पर भी बातचीत की।

भोजपुरी के साथ हिंदी फिल्मों की शूटिंग बिहार में कैसे हो और माहौल कैसा बदला जाए इस पर भी दोनों लोगों के बीच बातचीत हुई। हालांकि बिहार में फिल्म सिटी को लेकर कई कलाकारों ने रुचि दिखाई है और भोजपुरी के साथ हिंदी फिल्मी के शूटिंग के लिए भी प्रस्ताव रखा है। लेकिन अभी तक बिहार में फिल्मों के निर्माण को लेकर माहौल नहीं बन सका है।

Web Title: RJD chief Lalu Prasad Yadav asked actor Manoj Bajpayee ka hal ba tabiyat thik ba na ghar gaon thik ba meet in Patna talks many issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे