रीता वशिष्ठ बनीं नयी विधायी सचिव

By भाषा | Updated: October 4, 2021 21:29 IST2021-10-04T21:29:36+5:302021-10-04T21:29:36+5:30

Rita Vashisht became the new legislative secretary | रीता वशिष्ठ बनीं नयी विधायी सचिव

रीता वशिष्ठ बनीं नयी विधायी सचिव

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर भारतीय विधि सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रीता वशिष्ठ को विधि एवं न्याय मंत्रालय में नया विधायी सचिव नियुक्त किया गया है।

वशिष्ठ अब तक मंत्रालय के विधायी विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थीं और उन्होंने सोमवार को अपनी नयी जिम्मेदारी संभाल ली।

गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण जी नारायण राजू की मृत्यु के बाद मई की शुरुआत से विधायी सचिव का पद खाली पड़ा था। राजू के निधन के बाद, विधि सचिव अनूप मेंदीरत्ता विधायी विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

विधायी सचिव पर संसद में पेश किए जाने से पहले सरकार के प्रमुख विधायी प्रस्तावों का मसौदा तैयार करने और उन्हें मंजूरी देने की जिम्मेदारी होती है।

केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर रीता वशिष्ठ को बधाई दी।

रिजिजू ने ट्वीट किया, ''डॉ रीता वशिष्ठ को सचिव, विधायी विभाग, विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार के रूप में नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई। उन्हें मेरी शुभकामनाएं। एक टीम के रूप में उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rita Vashisht became the new legislative secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे