रिंटू सिंह हत्‍याकांडः सीएम नीतीश की करीबी और चहेती मंत्री लेसी सिंह, तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप, मुख्यमंत्री बचा रहे हैं...

By एस पी सिन्हा | Published: December 3, 2021 07:02 PM2021-12-03T19:02:51+5:302021-12-03T19:04:51+5:30

Rintu Singh murder case:  तेजस्वी यादव ने कहा कि रिंटू सिंह हत्‍याकांड में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह और उनके भतीजे अठिया प्राथमिक अभियुक्‍त हैं, जिसे सरकार का संरक्षण प्राप्त है.

Rintu Singh murder case Tejashwi Yadav attack cm nitish kumar Minister lesi singh Chief Minister close and favorite | रिंटू सिंह हत्‍याकांडः सीएम नीतीश की करीबी और चहेती मंत्री लेसी सिंह, तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप, मुख्यमंत्री बचा रहे हैं...

पीड़िता आज हमसे मिलने आईं है. लेसी सिंह के भतीजे की गिरफ्तारी की मांग कर रही है.

Highlightsदोनों अभियुक्‍तों के विरुद्ध ठोस साक्ष्‍य मिलने का दावा किया गया है.लेसी सिंह को कौन बचा रहा है यह सब जानते हैं.लेसी सिंह और उनके भतीजे की गिरफ्तारी क्‍यों नहीं की गई?

पटनाः बिहार के पूर्णिया जिले में पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह उर्फ विश्वजीत सिंह की हत्याकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री लेसी सिंह पर एक बार फिर से हमला बोला है. उन्होंने मंत्री लेसी सिंह को नीतीश कुमार की करीबी और चहेती तक बताते हुए कहा कि वह उन्हें खुलकर बचा रहे हैं.

यहां तक कि मंत्री के भतीजे को भी पुलिस ने नहीं पकड़ा. राजद के प्रदेश कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता जो संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि रिंटू सिंह हत्‍याकांड में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह और उनके भतीजे अठिया प्राथमिक अभियुक्‍त हैं, जिसे सरकार का संरक्षण प्राप्त है और शायद यही कारण है कि वह खुलेआम घूम रहा है. उसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है.

पुलिसिया दस्‍तावेज में भी दोनों अभियुक्‍तों के विरुद्ध ठोस साक्ष्‍य मिलने का दावा किया गया है. उन्होंने नीतीश कुमार को गुंडाराज का संरक्षक बताया. पत्रकार वार्ता के दौरान राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह एवं रिंटू सिंह की विधवा समेत परिवार के अन्‍य सदस्‍य मौजूद थे. उन्होंने कहा कि रिंटू सिंह को गोली मारने के बाद अठिया दोबारा यह देखने आया था कि जिसे उसने गोली मारी वह मरा या नहीं.

यह वारदात कब और कैसे हुई और इसे किसने अंजाम दिया सीसीटीवी में यह सब साफ दिख रहा है. यह तो आतंक राज है. पूरे इलाके में तबाही मचा रखा है. लेसी सिंह को कौन बचा रहा है यह सब जानते हैं. जब हमलोग आवाज उठाते हैं तो कहा जाता है कि यह विपक्ष की साजिश है. तेजस्‍वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्‍सर कहते हैं कि सरकार न किसी को बचाती है और न फंसाती है.

फिर, लेसी सिंह और उनके भतीजे की गिरफ्तारी क्‍यों नहीं की गई? नीतीश कुमार व्‍यक्तिगत तौर पर लेसी सिंह को बचाने में क्‍यों लगे हैं? बिहार पुलिस जदयू कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है. बिहार में अपराध है, क्‍योंकि नीतीश कुमार हैं.

उन्होंने कहा कि पीड़िता आज हमसे मिलने आईं है. लेसी सिंह के भतीजे की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. पीड़िता ने बताया हमें कुछ नहीं चाहिए सिर्फ इंसाफ चाहिए. हमें सुरक्षा चाहिए. अब तक हत्यारा खुलेआम घुम रहा है उसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. इस मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग पीड़िता ने की है.

Web Title: Rintu Singh murder case Tejashwi Yadav attack cm nitish kumar Minister lesi singh Chief Minister close and favorite

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे