दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

By भाषा | Updated: December 20, 2021 19:49 IST2021-12-20T19:49:47+5:302021-12-20T19:49:47+5:30

Reward Naxalite surrenders in Dantewada | दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा, 20 दिसंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में ‘लोन वर्राटू’ (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर एक इनामी नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि नक्सली बामन कवासी उर्फ चमन लाल (36) ने कुआकोंडा थाने में सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। कवासी नक्सली मिलिशिया सदस्य था और उसपर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

उन्होंने बताया कि नक्सली ने ‘लोन वर्राटू’ (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर तथा माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली के खिलाफ हत्या का प्रयास और अन्य नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की घर वापसी के लिए थाना, शिविरों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों का नाम चस्पा कर उनसे आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने की अपील की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reward Naxalite surrenders in Dantewada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे