मऊ (उत्तर प्रदेश), छह जुलाई जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्ववाजहापुर कॉलोनी में एक सेवानिवृत्ति अध्यापिका का शव कमरे में पड़े एक बड़े संदूक में मिला।
पुलिस ने बताया कि महिला गीता पाडेय (62) दो साल पहले अध्यापिका के पद से सेवानिवृत्ति हुई थीं और अपने नव निर्मित आवास में रह रही थीं। वहां उनके साथ एक घरेलू सहायक और एक किराएदार भी रहता था।
उन्होंने बताया कि पांडेय का फोन कल से ही बंद होने पर उनकी बेटी को चिंता हुई और वह उनसे मिलने घर पहुंची। घर में बाहर से ताला बंद था। पड़ोसियों से पूछताछ के बाद उन्होंने पुलिस के इसकी सूचना दी।
अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़ा। घर के भीतर काफी सामान बिखरा पड़ा था, जिसके बाद पांडेय की बेटी के कहने पर कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ा तो उसमें रखा शव मिला।
पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।