BSF ने लिया करारा बदला, 9000 मोर्टार दाग तबाह की पाकिस्तान की चौकियां और तेल डिपो 

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 23, 2018 09:16 IST2018-01-23T09:08:58+5:302018-01-23T09:16:38+5:30

पिछले दिनों पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जिसके बदला बीएसएफ ने लिया है। पाकिस्तान के चौकियों को तबाह कर दिया है।

Retaliatory operation by BSF against Pakistan and destroyed fuel pump | BSF ने लिया करारा बदला, 9000 मोर्टार दाग तबाह की पाकिस्तान की चौकियां और तेल डिपो 

BSF

पाकिस्तान की ओर से जारी सीमा पर घुसपैठ और उसकी तमाम नापाक हरकतों का सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने करारा जवाब दिया। सेना की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और उसके सेना प्रमुख जावेद बाजवा को बॉर्डर का दौरा करना पड़ा। बीएसएफ की ओर से जारी वीडियो में बताया गया कि पाकिस्तान पर चार दिनों में 9 हजार मोर्टार शेल दागे गए हैं, जिससे कई पाकिस्तानी चौकियां तबाह हो गई हैं। थर्मल इमेज तकनीक से ली गई तस्वीरों में साफ-साफ दिखा कि बीएसएफ के जवान बॉर्डर पर चुन-चुन कर बदला ले रहे हैं। 

पिछले दिनों पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जिसके बदला बीएसएफ ने लिया है। पाकिस्तान के चौकियों को तबाह कर दिया है। बीएसएफ ने सोमवार (22 जनवरी) को बताया कि जवानों ने जम्मू रीजन में पाकिस्तान की कई फायरिंग पोजिशन को तबाह कर दिया। जवानों ने उन चौकियों को निशाना बनाया जहां से पाक रेंजर्स के लिए गोला-बारूद और फ्यूल सप्लाई हो रहा था। बीएसएफ ने दो वीडियो जारी किए, जिसमें तेल डिपो के तबाह होने की तस्वीर दिखाई दी। 


पाकिस्तान की तरफ से 18 जनवरी से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है. एलओसी से लेकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार मोर्टार शेल दाग रहा है। पाकिस्तान ने सीमा से सटे रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया है।

वहीं, बीएसएफ की ओर से मिले करारे जवाब के बाद पाक के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा बौखला गए और अब भारत को गीदड़ भभकी देने लगे। उन्होंने कहा कि 2003 में जो सीजफायर समझौते हुआ था उसको लेकर पाकिस्तान बंधा नहीं रहेगा। अगर भारत कोई आक्रमक रवैया दिखाता है तो पाकिस्तान जवाब देने में सक्षम है।

Web Title: Retaliatory operation by BSF against Pakistan and destroyed fuel pump

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे