ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम एमवीए के पक्ष में : उपमुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: January 18, 2021 18:15 IST2021-01-18T18:15:22+5:302021-01-18T18:15:22+5:30

Results of Gram Panchayat elections in favor of MVA: Deputy Chief Minister | ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम एमवीए के पक्ष में : उपमुख्यमंत्री

ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम एमवीए के पक्ष में : उपमुख्यमंत्री

पुणे, 18 जनवरी उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनावों के सोमवार को जारी परिणामों को अच्छा बताते हुए कहा कि ये शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महा विकास आघाडी (एमवीए) के पक्ष में हैं।

पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र में पिछले वर्ष विधान परिषद् चुनावों के परिणाम जारी होने के बाद से ही संपूर्ण (राजनीतिक) परिदृश्य बदला हुआ प्रतीत हो रहा है।

पिछले वर्ष दिसंबर में विधान परिषद् की छह सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा केवल एक सीट पर जीत पाई थी जबकि शेष सीटों पर सत्तारूढ़ एमवीए के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

महाराष्ट्र के 36 जिलों में से 34 जिलों में 27,920 ग्राम पंचायतों में से 14 हजार ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 जनवरी को हुए थे।

पवार ने कहा, ‘‘सूचना के मुताबिक ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम अच्छे हैं और एमवीए के पक्ष में हैं। कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा के कार्यकर्ताओं ने जीत दर्ज की है। इनमें से अधिकतर स्थानों पर कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना ने अपने गढ़ों में अपनी सीट बरकरार रखी। इस सफलता के लिए मैं इन सभी सदस्यों को बधाई देता हूं।’’

हालांकि ग्राम पंचायत के चुनाव पार्टी चिह्न पर नहीं लड़े गए हैं लेकिन राजनीतिक दलों या स्थानीय नेताओं द्वारा पैनलों को मैदान में उतारा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Results of Gram Panchayat elections in favor of MVA: Deputy Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे