उनकी भावना का सम्मान करते हैं: भारत ने पाकिस्तान पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के बयान को लेकर कहा

By भाषा | Updated: December 17, 2020 23:27 IST2020-12-17T23:27:20+5:302020-12-17T23:27:20+5:30

Respects his sentiment: India said about Bangladesh's Prime Minister's statement on Pakistan | उनकी भावना का सम्मान करते हैं: भारत ने पाकिस्तान पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के बयान को लेकर कहा

उनकी भावना का सम्मान करते हैं: भारत ने पाकिस्तान पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के बयान को लेकर कहा

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की हालिया टिप्पणियों का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान हुए अत्याचारों के लिए माफ नहीं किया जा सकता है।

विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्मिता पंत ने एक प्रेस वार्ता में हाल में दी गयी शेख हसीना की टिप्पणी का समर्थन करते हुए कहा कि भारत प्रधानमंत्री हसीना की भावनाओं का बहुत सम्मान करता है और उन्हें समझता है।

हसीना ने कहा था कि 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान अत्याचार के लिए पाकिस्तान को माफ नहीं किया जा सकता ।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पंत ने कहा, ‘‘दो लाख से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया, उन्हें यातनाएं दी गईं। हम प्रधानमंत्री शेख हसीना की भावना को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के खिलाफ राज्य समर्थित अत्याचार किया गया जिसमें 30 लाख लोग मारे गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Respects his sentiment: India said about Bangladesh's Prime Minister's statement on Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे