पूर्वी दिल्ली के निवासी अब इमारत के अन्य मालिकों को शामिल किए बिना छत पर कर सकते हैं निर्माण

By भाषा | Updated: December 15, 2021 21:33 IST2021-12-15T21:33:41+5:302021-12-15T21:33:41+5:30

Residents of East Delhi can now do roof construction without involving other owners of the building | पूर्वी दिल्ली के निवासी अब इमारत के अन्य मालिकों को शामिल किए बिना छत पर कर सकते हैं निर्माण

पूर्वी दिल्ली के निवासी अब इमारत के अन्य मालिकों को शामिल किए बिना छत पर कर सकते हैं निर्माण

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) एक नयी नीति लेकर आया है जिसके तहत अब आवासीय भवनों की शीर्ष मंजिलों के मालिकों को अन्य मंजिल के मालिकों को शामिल किए बिना इमारत की छत पर निर्माण के लिए मंजूरी प्राप्त करने की अनुमति देगी। पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

अग्रवाल ने कहा कि यह आम जनता के लाभ के लिए नियमित और अनधिकृत कॉलोनियों दोनों में, आवासीय भवनों में मौजूदा मंजिलों के फर्श-वार मंजूरी और नियमितीकरण पर ईडीएमसी की नीति का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि ईडीएमसी को निचली मंजिलों के मालिकों द्वारा इमारतों के शीर्ष मंजिलों के मालिकों को ब्लैकमेल करने या बाद में ‘‘पैसे की मांग’’ के बारे में कई शिकायतें मिलीं।

उन्होंने कहा कि नियमित और अनधिकृत नियमित कॉलोनियों में, छत के स्वामित्व का अधिकार एक इमारत के शीर्ष तल के निवासी के पास रहता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Residents of East Delhi can now do roof construction without involving other owners of the building

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे