आपदाग्रस्त क्षेत्र में बचाव अभियान जारी , 34 शव बरामद

By भाषा | Updated: February 10, 2021 20:54 IST2021-02-10T20:54:38+5:302021-02-10T20:54:38+5:30

Rescue operations continue in disaster-hit area, 34 bodies recovered | आपदाग्रस्त क्षेत्र में बचाव अभियान जारी , 34 शव बरामद

आपदाग्रस्त क्षेत्र में बचाव अभियान जारी , 34 शव बरामद

देहरादून, 10 फरवरी उत्तराखंड के चमोली जिले में आपदाग्रस्त क्षेत्र में बचाव अभियान चौथे दिन बुधवार को भी जारी रहा जबकि दो और शव मिलने से मृतकों की संख्या 34 हो गई । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त तपोवन-विष्णुगाड परियोजना की सुरंग में टनों गाद और मलबा आने के कारण बचाव अभियान में आ रही मुश्किलों को देखते हुए उसमें फंसे 30-35 लोगों को ढूंढने के लिए ड्रोन तथा रिमोट सेंसिंग उपकरणों की मदद ली जा रही है ।

मौके पर मौजूद उत्तराखंड पुलिस के मुख्य प्रवक्ता और पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने 'भाषा' को बताया, ‘‘ इस समय हमारा सारा फोकस हमारे पास उपलब्ध सभी संसाधानों जैसे ड्रोन और रिमोट सेंसिंग उपकरणों की मदद से सुरंग के अंदर फंसे लोगों को बचाना है ।’’

रविवार को ऋषिगंगा घाटी में पहाड़ से गिरी लाखों मीट्रिक टन बर्फ के कारण ऋषिगंगा और धौलीगंगा नदियों में अचानक आयी बाढ़ से 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा जल विद्युत परियोजना पूरी तरह तबाह हो गयी थी जबकि बुरी तरह क्षतिग्रस्त 520 मेगावाट तपोवन—विष्णुगाड परियोजना की सुरंग में काम कर रहे लोग उसमें फंस गए ।

उसके बाद से ही वहां लगातार सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) द्वारा लगातार बचाव और तलाश अभियान चलाया जा रहा है ।

भरणे ने बताया कि बचाव दल अब तक सुरंग के अंदर 80 मीटर तक पहुंच चुके हैं और अंदर फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए उन्हें टनों मलबे के बीच में से कम से कम 100 मीटर और रास्ता तय करना पडे़गा । उन्होंने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के साथ ही अलकनन्दा नदी तटों पर भी लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है ।

उधर, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, आपदा ग्रस्त क्षेत्र में अलग—अलग स्थानों से अब तक कुल 34 शव बरामद हो चुके हैं जबकि 170 अन्य अभी लापता हैं ।

इस बीच, पूर्व में लापता बताए गए ऋषि गंगा कंपनी के दो व्यक्ति सुरक्षित घर लौट आए हैं । चमोली के अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रविंद्र नेगी ने बताया कि चमोली का रहने वाला सूरज सिंह तथा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला राशिद बुधवार को अपने घर लौट आए ।

भीषण आपदा में मारे गए दोनों पुलिसकर्मियों, हैड कान्स्टेबल मनोज चौधरी और कांस्टेबल बलवीर सिंह गड़िया का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें श्रद्धांजलि अपिर्त करते हुए कहा कि आपदा में मृत्यु का होना बहुत दुखद है।

रैणी व तपोवन क्षेत्र में भीषण त्रासदी में सभी मृतकों के प्रति संवदेना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए पूरी क्षमता से अभियान चलाया जा रहा है ।

उन्होंने आपदा प्रबंधन सचिव को शिनाख्त हो चुके मृतकों के आश्रितों को अविलंब राहत राशि उपलब्ध कराने तथा अज्ञात शवों के डीएनए रिकार्ड सुरक्षित रखने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rescue operations continue in disaster-hit area, 34 bodies recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे