न्यायालय में याचिका दाखिल कर गैर-कोविड रोगियों के इलाज के लिए सरकार को निर्देश देने का अनुरोध

By भाषा | Updated: May 20, 2021 20:01 IST2021-05-20T20:01:28+5:302021-05-20T20:01:28+5:30

Request to direct the government for the treatment of non-Kovid patients by filing a petition in the court | न्यायालय में याचिका दाखिल कर गैर-कोविड रोगियों के इलाज के लिए सरकार को निर्देश देने का अनुरोध

न्यायालय में याचिका दाखिल कर गैर-कोविड रोगियों के इलाज के लिए सरकार को निर्देश देने का अनुरोध

नयी दिल्ली, 20 मई उच्चतम न्यायालय में बृहस्पतिवार को याचिका दाखिल कर केंद्र, राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया कि महामारी के बीच अस्पतालों में गैर-कोविड रोगियों को पर्याप्त उपचार और सुविधाएं प्रदान की जाएं।

याचिका में दावा किया गया है कि हृदय संबंधी बीमारियों, एचआईवी और हेपेटाइटिस जैसे रोगों से ग्रस्त गैर-कोविड रोगी लॉकडाउन के दौरान सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती होने और उपचार कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

अधिवक्ता जी एस मणि की ओर से दाखिल याचिका में अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गयी है कि गैर-कोविड रोगियों को संविधान के तहत प्रदत्त जीवन, स्वतंत्रता, स्वास्थ्य और समानता के मौलिक अधिकारों को लागू किया जाए और प्रभावी तरीके से बचाया जाए।

याचिका में कहा गया, ‘‘गैर-कोविड रोगी बड़ी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। इन रोगियों को नियमित उपचार और चिकित्सा जांच की जरूरत होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Request to direct the government for the treatment of non-Kovid patients by filing a petition in the court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे