दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले संदिग्ध आतंकी हिरासत में, अक्षरधाम मंदिर को उड़ाने की थी तैयारी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 8, 2018 07:54 IST2018-01-08T07:53:47+5:302018-01-08T07:54:47+5:30

गणतंत्र दिवस के आसपास देश की राजधानी दिल्ली को अशांत करने के इरादे से दो संदिग्ध आतंकवादी सक्रिय हैं।

republic day suspected terrorist in custody planning attacked in akshardham temple | दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले संदिग्ध आतंकी हिरासत में, अक्षरधाम मंदिर को उड़ाने की थी तैयारी

दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले संदिग्ध आतंकी हिरासत में, अक्षरधाम मंदिर को उड़ाने की थी तैयारी

गणतंत्र दिवस की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट है। रविवार को पुलिस ने मथुरा में निजामुद्दीन भोपाल ट्रेन से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।  जिसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपी  ने कबूला है कि वो और उसके दोस्त 26 जनवरी के दौरान दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले को अंजाम देने वाले थे। 

दिल्ली पुलिस गिरफ्तार शख्स के साथियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों संदिग्ध आतंकी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में धमाका करने की फिराक में हैं। इसके अलावा ये गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी विस्फोट करने के प्लान पर काम रहे हैं।

आगरा से पुलिस को मिला हमले का सबूत

पुलिस के मुताबिक हाल ही में यूपी के आगरा स्थित छजारसी से एक संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई थी। पूछताछ में गिरफ्तार शख्स ने बताया कि दो संदिग्ध आतंकी 26 जनवरी के आसपास दिल्ली में वारदात को अंजाम देने के इरादे से सक्रिय हैं। दोनों आतंकी अक्षरधाम मंदिर को निशाना बनाना चाहते हैं। ये भी बताया कि ये दोनों संदिग्ध आतंकी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में स्थित अल राशिद होटल और झमाझम गेस्ट हाऊस में ठहरे थे, जहां पुलिस ने इसको पकड़ा है।

जांच में पता चला कि उस शख्स का नाम बिलाल अहमद वागय है जो कि कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है। उसने बताया कि वह और उसके दो कश्मीरी साथी 26 जनवरी के कार्यक्रम और अक्षरधाम मंदिर पर हमला करने की तैयारी कर रहे थे। उसके दो साथी जामा मस्जिद के पास दो होटलों में ठहरे हुए हैं। बिलाल ने बताया कि इन होटलों में दिल्ली से निकलने के पहले वह भी ठहरा था। फिलहाल पूरे दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं।

Web Title: republic day suspected terrorist in custody planning attacked in akshardham temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे