गणतंत्र दिवस: सीआईएसएफ के 29, आईटीबीपी के 15 कर्मियों को पुलिस सेवा पदक

By भाषा | Published: January 25, 2020 07:24 PM2020-01-25T19:24:50+5:302020-01-25T19:24:50+5:30

Republic Day: Police service medals to 29 personnel of CISF, 15 personnel of ITBP | गणतंत्र दिवस: सीआईएसएफ के 29, आईटीबीपी के 15 कर्मियों को पुलिस सेवा पदक

गणतंत्र दिवस: सीआईएसएफ के 29, आईटीबीपी के 15 कर्मियों को पुलिस सेवा पदक

Highlightsसुरक्षाबल के 29 और आईटीबीपी के 15 कर्मियों को विभिन्न पुलिस सेवा पदकों से नवाजा गया।आईटीबीपी के 15 कर्मचारियों को यह सम्मान मिला है।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) के 29 और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 15 कर्मियों को विभिन्न पुलिस सेवा पदकों से नवाजा गया। दोनों अर्धसैनिक बलों के प्रवक्ताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पदक प्राप्त करने वालों में सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट विष्णु स्वरूप, कमांडेंट एच के ब्रह्म और सहायक कमांडेंट अब्दुस सलाम भी शामिल हैं। इनके अलावा विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वालों में उपमहानिरीक्षक संजय प्रकाश, सहायक कमांडेंट हरीश सिंह करम्याल और सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र बाबू को भी पदक मिला है।

सहायक उपनिरीक्षक रशपाल दास और दरमियान सिंह सहित पांच कर्मियों को अग्नि सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। वहीं, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 15 कर्मचारियों को यह सम्मान मिला है। कमान में दूसरे नंबर की रैंक के अधिकारी रतन सिंह सोनल, अनुभाग अधिकारी सी दुरई राज और उपमहानिरीक्षक ए एस रावत तथा निशित चंद्रा को विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया गया है।

सोनल जाने-माने पर्वतारोही हैं जो कई बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल कर चुके हैं। उन्होंने पिछले साल उत्तराखंड में एक पर्वत चोटी के पास फंसे सात लोगों के शवों को निकालने के अत्यंत मुश्किल अभियान के दौरान आईटीबीपी के पर्वतारोहियों की टीम का नेतृत्व किया था। पदक प्राप्त करने वालों में बल के महानिरीक्षक डी के डिमरी, उपमहानिरीक्षक एस के शर्मा और कमान में दूसरे नंबर की रैंक के अधिकारी आर के जोशी भी शामिल हैं। 

Web Title: Republic Day: Police service medals to 29 personnel of CISF, 15 personnel of ITBP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे