Republic Day 2025: 942 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक?, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र कर रहा सलाम!, देखें लिस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 25, 2025 15:41 IST2025-01-25T15:40:54+5:302025-01-25T15:41:35+5:30
Republic Day 2025: वीरता पुरस्कार विजेताओं में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात 28, जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में तैनात 28, पूर्वोत्तर में तैनात तीन और अन्य क्षेत्रों में तैनात 36 कर्मी शामिल हैं।

file photo
Republic Day 2025:गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कुल 942 पुलिस, अग्निशमन व नागरिक सुरक्षा कर्मियों को विभिन्न श्रेणियों के वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया गया। शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इनमें 95 वीरता पदक शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि पुरस्कार पाने वालों में पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के कर्मी शामिल हैं। वीरता पुरस्कार विजेताओं में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात 28, जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में तैनात 28, पूर्वोत्तर में तैनात तीन और अन्य क्षेत्रों में तैनात 36 कर्मी शामिल हैं।
Republic Day 2025: Gallantry and Service Medals awarded to 942 personnel, including 5 posthumous honors
— ANI Digital (@ani_digital) January 25, 2025
Read @ANI story | https://t.co/6Hd0UMHgSe#RepublicDay2025#awards#Indiapic.twitter.com/ynZKZ6LYOX
मंत्रालय ने कहा कि 101 राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक (पीएसएम) में से 85 पदक पुलिस कर्मियों, पांच अग्निशमन सेवा कर्मियों, सात नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड सेवा कर्मियों और चार सुधारात्मक सेवा से जुड़े कर्मियों को दिए गए हैं। 746 उत्कृष्ट सेवा पदकों (एमएसएम) में से 634 पुलिस सेवा, 37 अग्निशमन सेवा, 39 नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षक सेवा तथा 36 सुधारात्मक सेवा कर्मियों को दिए गए हैं।
76वां गणतंत्र दिवस: सरकार ने मानद कमीशन प्राप्त करने के लिए चुने गए रक्षाकर्मियों के नाम घोषित किए
भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले बख्तरबंद कोर, तोपखाना रेजिमेंट और सेना की अन्य इकाइयों से कई कर्मियों को मानद कैप्टन के पद पर मानद कमीशन प्राप्त करने के लिए चुना गया है। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में मसौदा गजट का लिंक साझा किया, जिसमें गणतंत्र दिवस, 2025 के अवसर पर दिए गए मानद कमीशन की सूची है।
इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर मानद कैप्टन/मानद लेफ्टिनेंट की रैंक पर मानद कमीशन प्रदान करने में प्रसन्नता महसूस कर रही हैं। सूची में यूनिट-वार उन कर्मियों के नाम शामिल हैं जिन्हें सम्मान के लिए चुना गया है।