गणतंत्र दिवस पर आसियान देशों के ये 10 प्रमुख होंगे मुख्य अतिथि, पीएम मोदी ने की मुलाकात

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 25, 2018 04:44 PM2018-01-25T16:44:03+5:302018-01-25T17:06:03+5:30

सभी आसियान देशों के प्रमुख पहली बार गणतंत्र दिवस में अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं।

REPUBLIC DAY 2018: Asian Countries Had reached delhi, PM Modi met state heads | गणतंत्र दिवस पर आसियान देशों के ये 10 प्रमुख होंगे मुख्य अतिथि, पीएम मोदी ने की मुलाकात

गणतंत्र दिवस पर आसियान देशों के ये 10 प्रमुख होंगे मुख्य अतिथि, पीएम मोदी ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को आसियान देशों के प्रतिनिधि से मुलाकात की। पीएम मोदी ने उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और संबंधों को मजूबत बनाने पर जोर दिया। बता दें कि आसियान देशों के नेता 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होगें। यह आयोजन राष्ट्रपति भवन में आयोजित की गई।  इससे पहले आसियान देशों के नेताओं का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया गया। इस बैठक में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पीएम मोदी मौजूद थे।



 

अगल-अलग देशों से द्विपक्षीय मुलाकत 

इस औपचारिक बैठक में पीएम मोदी ने सबसे पहले ब्रुनेई के सुल्तान हसनाल बोलकया से मुलाकात की। मुलाकात में रक्षा, सुरक्षा, उर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य और अंतरक्षित जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई। इसके बाद पीएम मोदी सिंगापुर के पीएम ली हसीन लुंग से भी मुलाकात की और वाणिज्यिक, सांस्कृतिक और जनसंपर्क से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की। इतना ही नहीं उन्होंने अर्थव्यवस्था व पर्यटन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।

इसी क्रम में थाईलैंड के पीएम जनरल प्रयुत चान ओचा से भी पीएम मोदी ने द्विपक्षीय बैठक की। उनके बीच आर्थिक व वाणिज्यिक आदान-प्रदान, संपर्क, रक्षा व सुरक्षा, सांस्कृतिक सहयोग और जनसंपर्क पर बातची हुई।  इस औपचारिक बैठक में पड़ोसियों देशों के सीमा पर चीन के बढ़ते सैन्य दखल पर भी चर्चा की गई। 



 

गणतंत्र दिवस पर ये 10 होंगे मुख्य अतिथि

1. कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुलिओन सेन 
2. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो
3. थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रायुत चान-ओ-चा 
4. म्यांमार की सर्वोच्च नेता आंग सान सू की
5. ब्रुनेई के सुल्तान हसनअल बोल्किया
6. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग
7. मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक
8.वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन शुयान फुक 
9. लाओस के प्रधानमंत्री थॉन्गलौन सिसोलिथ
10. फिलीपींस के राष्ट्रपति ड्रिगो दुतेर्ते

Web Title: REPUBLIC DAY 2018: Asian Countries Had reached delhi, PM Modi met state heads

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे