विमान में बम रखे होने की सूच़ना झूठी निकली
By भाषा | Updated: July 18, 2021 20:25 IST2021-07-18T20:25:35+5:302021-07-18T20:25:35+5:30

विमान में बम रखे होने की सूच़ना झूठी निकली
कोलकाता, 18 जुलाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) को रविवार को एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि दुबई से आने वाले एक विमान में बम रखा हुआ हो सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हवाईअड्डे के कार्यवाहक निदेशक पुल्ला हेजेकैया ने बताया कि यह संदेश मिलने के बाद बम खतरा जांच समिति (बीटीएसी) के सदस्य फौरन हरकत में आ गये और उक्त संदेश की जांच के लिए हवाईअड्डा टर्मिनल प्रबंधकों के कार्यालय में जमा हो गये।
उन्होंने बताया कि गहन जांच के बाद, बीटीएसी ने घोषणा की कि यह झूठी सूचना थी।
उन्होंने बताया कि अमीरात की उड़ान दुबई से यूके570/571 यहां सुबह आठ बज कर पांच मिनट पर पहुंची। उसमें 144 यात्री सवार थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।